फैक्ट चेक: बेरोजगारी पर सवाल उठा रहे राहुल गांधी के इस वीडियो के साथ हुई है छेड़छाड़

सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के एक भाषण का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में राहुल किसी मंच पर खड़े भाषण देते दिख रहे हैं. इस भाषण में राहुल गांधी को कहते सुना जा सकता है, "जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं, जब तक हम दो और हमारे दो की सरकार है, तब तक हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार मिलेगा".

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा, "जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं, जब तक हम दो और हमारे दो की सरकार है, तब तक हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार मिलेगा".
सच्चाई
वायरल वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई. असली वीडियो में राहुल गांधी कह रहे हैं कि जब तक नरेंद्र मोदी की सरकार है तब तक युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा.

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी पार्टी के कई नेताओं का ट्विटर अकाउंट लॉक हो जाने के बाद अब कांग्रेस ने दावा किया है कि पार्टी का आधिकारिक ट्विटर हैंडल भी लॉक कर दिया गया है. इसे लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार और ट्विटर इंडिया के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. सुबह से ट्विटर पर #RahulGandhi और #मैं_भी_राहुल हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. कांग्रेस के कई नेताओं ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने नाम और तस्वीर की जगह राहुल गांधी का नाम और तस्वीर लगा ली है.

Advertisement

इसी बीच सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के एक भाषण का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में राहुल किसी मंच पर खड़े भाषण देते दिख रहे हैं. इस भाषण में राहुल गांधी को कहते सुना जा सकता है, "जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं, जब तक हम दो और हमारे दो की सरकार है, तब तक हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार मिलेगा".

एक फेसबुक यूजर ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है, '#भाजपाकेमुख्यस्टारप्रचारक जब तक मोदीजी की सरकार है तब तक हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार मिलेगा".

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. असली वीडियो में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में युवाओं को रोजगार नहीं मिलने की बात कही है.

Advertisement

क्या है सच्चाई

कीवर्ड्स सर्च की मदद से राहुल गांधी के भाषण का वायरल वीडियो हमें 'आजतक' के यूट्यूब चैनल पर मिला. इसे 5 अगस्त 2021 को अपलोड किया गया था. खबर के मुताबिक, राहुल गांधी पेगासस मामले, बेरोजगारी और महंगाई को लेकर दिल्ली में हुए यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन में पहुंचे थे, जहां उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला था. इस वीडियो में राहुल गांधी के भाषण का वही हिस्सा 1 मिनट 5 सेकंड पर सुना जा सकता है जिसमें वे कह रहे हैं, "जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं, जब तक हम दो और हमारे दो की सरकार है, तब तक हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा". खास बात है कि असली वीडियो में राहुल गांधी 'रोजगार नहीं मिलेगा' पर विशेष जोर दे रहे हैं.  

यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल हुए राहुल गांधी के इसी भाषण को कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल और यूट्यूब चैनल पर 5 अगस्त, 2021 को अपलोड किया था.

 

हमारी पड़ताल में ये साफ होता है कि वायरल वीडियो में एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से छेड़छाड़ की गई है. यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा था कि जब तक नरेंद्र मोदी की सरकार है तब तक युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा.

Advertisement

(सौरभ भटनागर के इनपुट के साथ)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement