फैक्ट चेक: महाकुंभ की तैयारियों के बीच प्रयागराज में दिखा तीन सिर वाला हाथी? जानिये इस वीडियो की हकीकत

महाकुंभ मेले की तैयारियों के बीच एक अनोखे हाथी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हाथी के तीन सिर नजर आ रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि तीन सिर वाला ये हाथी, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ मेले वाली जगह पर दिखा है. इस वीडियो का आजतक की टीम ने फैक्ट चेक किया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
यूपी के प्रयागराज में चल रही महाकुंभ मेले की तैयारियों बीच वहां तीन सिर वाला हाथी देखा गया.
सच्चाई
ये करीब सात महीने पुराना है और थाईलैंड के एक फेस्टिवल का है. इसमें दिख रहे हाथी के दो सिर नकली हैं.

ज्योति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ मेले की तैयारियों के बीच एक अनोखे हाथी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. खास बात ये है कि इस हाथी के तीन सिर नजर आ रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि तीन सिर वाला ये हाथी, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ मेले वाली जगह पर दिखा है.

Advertisement

वीडियो में दिख रहा हाथी काफी सजा-धजा है और किसी सड़क पर चल रहा है. उसकी पीठ पर एक व्यक्ति बैठा हुआ है जिसने सुनहरे रंग के कपड़े पहने हैं. कई लोग इसे '#kumbhmela2025' और '#prayagrajkumbh' जैसे हैशटैग्स के साथ शेयर कर रहे हैं.

एक थ्रेड्स यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "प्रयागराज कुंभ मेला 2025 में 3 सिर वाले अद्भुत गजानंद के दर्शन." ऐसे एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो प्रयागराज तो क्या, भारत का ही नहीं है. ये थाईलैंड में मनाए जाने वाले एक त्योहार का पुराना वीडियो है. साथ ही, इसमें जो हाथी दिख रहा है, उसके दो सिर नकली हैं.

कैसे पता लगाई सच्चाई?  

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने से हमें पता लगा कि इसे 31 मई, 2024 को एक यूट्यूब चैनल ( https://www.youtube.com/shorts/prd5rxpr8oo ) पर पोस्ट​ किया गया था. यहां डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि ये थाईलैंड के अयुथ्या (Ayutthaya) सूबे में हुए पांचवें 'Krung Sri Khon' नामक कार्यक्रम का वीडियो है.

Advertisement

असली वीडियो, वायरल वीडियो की तुलना में काफी बेहतर क्वालिटी का है. इसे देखकर साफ समझ में आ रहा है कि हाथी का सिर्फ बीच वाला सिर असली है और बाकी के दो सिर नकली हैं. इसी कार्यक्रम से संबंधित थाई भाषा की एक  वेबसाइट के अनुसार, हाथी के इस तरह के नकली सिर, फोम से बनाए जाते हैं. वहीं, उसके नकली दांत कपड़े से बनते हैं. इसके बाद इन्हें हाथी के असली सिर जैसा दिखाने के लिए पेंट किया जाता है.

अयुथ्या सूबे के पब्लिक रिलेशंस ऑफिस की वेबसाइट के मुताबिक, पांचवां 'Khon Krung Sri Festival' 31 मई, 2024 से 30 जून, 2024 तक चला था. वेबसाइट के अनुसार, इस कार्यक्रम का आयोजन अयुथ्या की संस्कृति और वहां के ऐतिहासिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है.

इस कार्यक्रम से संबंधित कुछ अन्य वीडियो भी यूट्यूब पर मौजूद हैं. साफ है, थाईलैंड के एक त्योहार का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रयागराज के महाकुंभ के संदर्भ में शेयर किया जा रहा है.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement