फैक्ट चेक: मुंबई की लिफ्ट में बच्चे के साथ हुए खौफनाक हादसे का ये वीडियो चार साल पुराना है

लगातार हो रहे लिफ्ट हादसे के बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा खतरनाक दुर्घटना का शिकार हो जाता है. आज तक फैक्ट चेक ने पाया कि ये घटना लगभग चार साल पुरानी है जिसे हालिया बताकर शेयर किया जा रहा है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो 30 जुलाई की शाम को करीब 7 बजे हुए एक हादसे है जब मुंबई के धारावी में लिफ्ट में फंसकर एक बच्चे की मौत हो गई.
सच्चाई
ये घटना हालिया नहीं, बल्कि 2020 की है. धारावी, मुंबई में हुई इस घटना में जिस बच्चे की मौत हुई, उसका नाम मोहम्मद हुजैफा शेख था.

ऋद्धीश दत्ता

  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST

पिछले कुछ समय से लगातार लिफ्ट से संबंधित हादसों के वीडियो सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में अब एक बेहद विचलित कर देने वाला लिफ्ट का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है जिसमें एक बच्चा खतरनाक दुर्घटना का शिकार हो जाता है.  

वीडियो में तीन बच्चे उछल-कूद करते हुए एक लिफ्ट में दाखिल होते दिखते हैं. वो लिफ्ट के बटन दबाते हैं और उसका चैनल (colapsible) गेट बंद कर देते हैं. ऐसा करने से लिफ्ट ऊपर की तरफ चलने लगती है. कुछ देर बाद लिफ्ट रुकती है तो दो बच्चे एक-एक करके बाहर निकल जाते हैं. तीसरा बच्चा बाहर निकलकर लिफ्ट का चैनल बंद करने की कोशिश करता है, लेकिन इसी दौरान उस फ्लोर पर मौजूद लकड़ी का दरवाजा बंद हो जाता है. इससे वो लकड़ी के दरवाजे और चैनल के बीच फंस जाता है.

Advertisement

इसके बाद जो मंजर दिखाई देखा है उसे शब्दों में बयां करना काफी मुश्किल है. लिफ्ट तेजी से ऊपर की तरफ जाने लगती है और कुछ समय के बाद बच्चे का शरीर दिखना बंद हो जाता है.

 

 

 

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कुछ लोग कह रहे हैं कि ये घटना 30 जुलाई की शाम को लगभग 7 मुंबई के धारावी में घटी है. मिसाल के तौर पर, एक व्यक्ति ने इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा, "बेहद परेशान करने वाला वीडियो. 30 जुलाई शाम 6:59 बजे कि है यह दर्दनाक घटना मात्र दो घण्टे पहले कि. मुंबई के धारावी में लिफ्ट दुर्घटना में पांच वर्षीय बच्चे की कुचलकर दर्दनाक मौत! कृपया लिफ्ट में बच्चों को अकेला न छोड़े."

 

ये वीडियो कुछ इसी तरह के कैप्शंस के साथ फेसबुक पर शेयर किया जा रहा है. ऐसे ही कुछ पोस्ट यहां  यहां  और यहां देखे जा सकते हैं.

Advertisement

आज तक फैक्ट चेक ने पाया कि ये घटना लगभग चार साल पुरानी है जिसे हालिया बताकर शेयर किया जा रहा है.

 

कैसे पता चली सच्चाई?

 

आम तौर पर सीसीटीवी में जो भी वीडियो रिकॉर्ड होता है, उसमें समय और तारीख भी दर्ज होता है. इस वीडियो में भी ये जानकारियां हैं. इस पर 28 नवंबर, 2020 तारीख लिखी है. साथ ही, ये बताया गया है कि उस वक्त दोपहर के करीब पौने एक बज रहे थे.

 

वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें 'इंडिया टीवी' की एक रिपोर्ट मिली जो 29 नवंबर, 2020 को छपी थी. इस रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में जो बच्चा लिफ्ट में फंसा था, उसकी मौत हो गई थी. उसका नाम  मोहम्मद हुजैफा शेख था जो अपने भाई-बहन के साथ ही लिफ्ट में चढ़ा था. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि ये घटना मुंबई के धारावी इलाके की एक बिल्डिंग की है.

 

कीवर्ड सर्च की मदद से हमें 'ABP न्यूज' के यूट्यूब चैनल पर एक और रिपोर्ट मिली. इसमें बताया गया है कि हुजैफा शेख की उम्र पांच साल थी. इस घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और सोसाइटी में रहने वालों से आग्रह किया गया कि वो बच्चों को अकेले लिफ्ट में न जाने दें.

Advertisement

 

साफ है, लगभग चार साल पुराने हादसे को हाल-फिलहाल का बताकर भ्रामक तरीके से शेयर किया जा रहा है.

 

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement