फैक्ट चेक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार पीएम बनने की उम्मीद जताते ओवैसी का ये वीडियो एडिटेड है

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो एडिटेड है. असल वीडियो में ओवैसी ने ये बयान दिया था कि उन्हें उम्मीद है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे. वायरल वीडियो में “नहीं” शब्द एडिटिंग की मदद से हटा दिया गया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
AIMIM पार्टी चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मीडिया से बातचीत करते हुए लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की उम्मीद जताई.
सच्चाई
ये वीडियो एडिटेड है. असल वीडियो में ओवैसी ने ये बयान दिया था कि उन्हें उम्मीद है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे.

संजना सक्सेना

  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2024,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान खत्म हो चुके हैं. चुनाव के परिणाम 4 जून को परिणाम घोषित किये जाएंगे. देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा, इसे लेकर चल रही सुगबुगाहटों के बीच AIMIM पार्टी चीफ असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वो मीडिया से बात करते हुए लोकसभा चुनाव को लेकर एक हैरान कर देने वाला बयान दे रहे हैं. दरअसल, वीडियो में ओवैसी नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की उम्मीद जताते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

वायरल वीडियो में ओवैसी कहते हैं, “हमें नहीं मालूम. देश की जनता तय करेगी न. हम तो उम्मीद कर रहे हैं कि तीसरी मर्तबा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनें. उसी के लिए हमारी कोशिश है.” वीडियो पर कमेंट करते हुए कई लोग ओवैसी पर तंज कस रहे हैं, कि परिणाम नजदीक आते ही उनके सुर बदल गए हैं.

ऐसे ही एक पोस्ट में वीडियो के अंदर लिखा है, “रुझान आने शुरू हो गई, माननीय श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे. पटना, बिहार: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे.” इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन आप यहां देख सकते हैं.  

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो एडिटेड है. असल वीडियो में ओवैसी ने ये बयान दिया था कि उन्हें उम्मीद है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे. वायरल वीडियो में “नहीं” शब्द एडिटिंग की मदद से हटा दिया गया है.

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ‘न्यूज 24’ का एक ट्वीट मिला. 25 मई 2024 के इस ट्वीट में वायरल वीडियो का असली वर्जन शेयर किया गया है. इसमें ओवैसी कहते हैं कि उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे.

थोड़ा और खोजने पर हमें ओवैसी के इस बयान के बारे में न्यूज एजेंसी ‘एएनआई’ का एक ट्वीट मिला. इसमें लिखा है, “#WATCH पटना, बिहार: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे’ मुस्लिम आरक्षण पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर उन्होंने कहा, ‘वे (अमित शाह) सभी का आरक्षण खत्म कर देंगे, वे संविधान भी खत्म कर देंगे’.”

करीब एक मिनट के इस वीडियो में ओवैसी मीडिया से बातचीत करते हुए कहते हैं कि उन्हें उम्मीद है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे और वो इसी दिशा में कोशिशें कर रहे हैं. इसके बाद एक रिपोर्टर ने उनसे अमित शाह के 400 सीटें जीतने पर मुस्लिम आरक्षण खत्म कर देने के दावे के बारे में सवाल किया. इसका जवाब देते हुए ओवैसी ने कहा कि अमित शाह का इरादा है कि वो सबका ही आरक्षण बंद कर दें और संविधान भी खत्म कर दें.

Advertisement

25 मई 2024 को कई मीडिया आउटलेट्स ने ओवैसी के इस बयान का वीडियो शेयर किया था. बयान के बारे में छपी ‘एबीपी न्यूज’ की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण के चुनाव के बीच 25 मई को ओवैसी बिहार दौरे के लिए पटना पहुंचे थे. वहां वो काराकाट लोकसभा सीट से AIMIM की प्रत्याशी प्रियंका चौधरी के समर्थन में रोहतास जिले के नसीरगंज में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इसी दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी को घेरते हुए ये बयान दिया था.

साफ है, ओवैसी के वीडियो को एडिट करके लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है कि परिणाम नजदीक आते ही वो बीजेपी के पक्ष में बयानबाजी कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement