फैक्ट चेक: जर्जर पटरी से गुजरती ट्रेन का ये वीडियो भारत नहीं, बांग्लादेश का है

देश में लगातार हो रहे ट्रेन हादसों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल है जिसमें खराब हालत वाली पटरी से एक ट्रेन गुजर रही है. लोग इस वीडियो को भारत का बताते हुए तंज कस रहे हैं कि वंदे भारत जैसी लग्जरी ट्रेन ऐसी पटरी पर चलेगी. इस वायरल वीडियो की सच्चाई दावे से विपरीत है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
जर्जर पटरी पर दौड़ती ट्रेन का ये वीडियो भारत का है.
सच्चाई
ये वीडियो भारत का नहीं, बल्कि बांग्लादेश के मैमनसिंह जिले का है.

संजना सक्सेना

  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

देश में लगातार हो रहे ट्रेन हादसों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल है जिसमें खराब हालत वाली पटरी से एक ट्रेन गुजर रही है. देखने में लगता है कि पटरी के इस हिस्से के नट-बोल्ट ढीले हो गए हैं, जिस कारण जब-जब ट्रेन का पहिया उस पर से गुजर रहा है, पटरी अंदर की ओर धंस जा रही है.

Advertisement

लोग इस वीडियो को भारत का बताते हुए तंज कस रहे हैं कि वंदे भारत जैसी लग्जरी ट्रेन ऐसी पटरी पर चलेगी. ऐसी ही एक पोस्ट के कमेन्ट सेक्शन एक व्यक्ति ने लिखा, “जब ट्रेन एक्सीडेंट होता है तो दूसरे का नाम लेते हैं कि किसी की साजिश थी. अपनी कमियां नहीं पता हैं.”

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो भारत का नहीं, बल्कि बांग्लादेश के मैमनसिंह जिले का है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

हमें वीडियो में रेल गाड़ी के पीछे, एक लाल रंग के बोर्ड पर ‘Walton’ लिखा हुआ मिला. Walton एक बांग्लादेशी कंपनी है जिसका हेडक्वॉर्टर बांग्लादेश के गाजीपुर में है. ये कंपनी बिजली के उपकरण, मोबाइल फोन, ऑटोमोबाइल आदि बनाती है. इससे ऐसा लगता है कि ये वीडियो बांग्लादेश का हो सकता है.

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये ‘Local Train BD’ नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मिला. यहां इसे 19 अक्टूबर 2024 को शेयर करते हुए बताया गया है कि भारी बारिश के चलते रेलवे ट्रैक बेहाल हो गया है. पटरी का फिशप्लेट जॉइंट टूट चुका है और  नट-बोल्ट गायब हैं.

Advertisement

यूट्यूब चैनल के डिसक्रिप्शन में बताया गया है कि यहां पर बांग्लादेशी ट्रेनों के वीडियो शेयर किये जाते हैं. वायरल वीडियो जैसे और भी कई वीडियो इस चैनल पर मौजूद हैं, जो बांग्लादेशी ट्रेनों और रेलवे पटरियों का हाल दिखाते हैं.

हमें इस नाम से बना एक फेसबुक अकाउंट भी मिला, इस अकाउंट पर भी वायरल वीडियो 19 अक्टूबर को शेयर किया गया था. हमने इस फेसबुक पेज से संपर्क किया. पेज के मालिक, ‘Taki Tazwar’ ने आजतक को बताया कि वायरल वीडियो बांग्लादेश का है. उन्होंने खुद इस वीडियो को 16 अक्टूबर, 2024, को मैमनसिंह रेलवे जंक्शन से 3 किलोमीटर की दूरी पर शूट किया था. उस वक्त तूफान ‘दाना’ की वजह से वहां भारी बारिश हुई थी, जिसके बाद रेलवे ट्रैक का ये हाल हो गया था. उन्होंने बताया कि उन्होंने रेलवे के अधिकारियों से ट्रैक की मरम्मत कराने की गुजारिश भी की है.

Taki ने वायरल वीडियो वाली जगह जाकर हमें वहां की एक तस्वीर भी भेजी. इसमें साफ देखा जा सकता है कि इस इलाके में लगे हरे रंग के बोर्ड पर बांग्ला और अंग्रेजी में बांग्लादेशी जिले शेरपुर और किशोरगंज समेत आसपास की कई जगहों के नाम और उनकी दूरी लिखी हुई है. इससे साफ पता चलता है कि वीडियो बांग्लादेश में शूट हुआ था.

Advertisement

साफ है, बांग्लादेश के एक जर्जर रेलवे ट्रैक के वीडियो को भारत का बताते हुए भ्रामक दावा किया जा रहा है.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement