आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुई अल्का लांबा की सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. तस्वीर में अल्का लांबा उनकी टी-शर्ट पर बने कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिह्न (हाथ का पंजा ) की तरफ इशारा करते हुए नज़र आ रही हैं. इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने आपत्तिजनक और भद्दे कमेंट्स का साथ शेयर किया है.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि तस्वीर फोटोशॉप्ड है. असली तस्वीर में अल्का लांबा की टी-शर्ट पर कांग्रेस का चिह्न नहीं बल्कि भारत के झंडे का बैज लगा हुआ दिख रहा है.
इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर सैकड़ो लोगों ने शेयर किया है. कई जगह पर तस्वीर के साथ भद्दे कैप्शन का इस्तेमाल किया गया है.
इंटरनेट पर खोजने पर हमें असली तस्वीर भी मिल गई.अल्का लम्बा ने ये तस्वीर इस साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खुद ट्वीट की थी.
असली तस्वीर में साफ़ देखा जा सकता है कि अल्का लम्बा की टी शर्ट पर तिरंगा झंडा है ना की कांग्रेस का चुनाव चिह्न .स्वतंत्रता दिवस के समय तक अल्का लांबा कांग्रेस में भी शामिल नहीं हुई थी.अल्का ने कांग्रेस की सदस्यता 12 अक्टूबर 2019 को ली थी.
अर्जुन डियोडिया