फैक्ट चेक: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समर्थन वाली टीशर्ट पहने विराट कोहली की ये तस्वीर एडिटेड है

सोशल मीडिया पर क्रिकेटर विराट कोहली की एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें उनकी टीशर्ट पर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ लिखा हुआ है. एक ट्विटर यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, 'विराट कोहली भी भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में खड़े हुए. जय हो.' हमने पाया कि कोहली की ये तस्वीर एडिटेड है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
क्रिकेटर विराट कोहली ने कांग्रेस का समर्थन करते हुए ‘भारत जोड़ो यात्रा’ स्लोगन लिखी हुई टीशर्ट पहनी है.
सच्चाई
वायरल तस्वीर एडिटेड है. असली तस्वीर साल 2016 की है जिसमें कुछ भी नहीं लिखा हुआ था. इसे एडिट करके इसमें ‘भारत जोड़ो यात्रा’ लिखा गया है.

सुमित कुमार दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

सात सितंबर, 2022 को कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 5 नवबंर को महाराष्ट्र के फलेगांव पहुंच चुकी है. इस यात्रा के अब तक के 69 दिनों के दौरान ऐसी कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं जिन्हें लेकर कई सच्ची-झूठी बातें कही गई हैं. अब सोशल मीडिया पर क्रिकेटर विराट कोहली की एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें उनकी टीशर्ट पर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ लिखा हुआ है. 

Advertisement

कई सारे लोग कोहली की इस तस्वीर को शेयर करते हुए इसे ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को कोहली के समर्थन के तौर पर पेश कर रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, 'विराट कोहली भी भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में खड़े हुए. जय हो.'   

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.  

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ लिखी हुई टीशर्ट पहने कोहली की ये तस्वीर एडिटेड है. असली तस्वीर छह साल पुरानी है जिसमें कोहली की टीशर्ट पर कुछ भी नहीं लिखा है. 

कैसे पता लगाई सच्चाई?     

विराट कोहली जैसे बड़े क्रिकेटर ने अगर देश के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का समर्थन किय होता तो ये खबर मीडिया की सुर्खियों में जरूर आती. लेकिन हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें कोहली के इस यात्रा का समर्थन करने की जानकारी हो.    

Advertisement

जब हमने वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च किया तो ये हमें ‘PINKVILLA’ वेबसाइट पर मिली. 24 सितंबर 2016 की इस रिपोर्ट में विराट कोहली के ‘गुड-लुक्स’ के बारे में जिक्र करते हुए एक सफेद टी शर्ट में उनकी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर छापी गई थी. इस पर कुछ भी नहीं लिखा हुआ था.   

खबर के मुताबिक ये तस्वीर फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ ने खींची थी. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी हमें ये तस्वीर मिली. इसे 23 सितंबर, 2016 को पोस्ट किया गया था.      

साफ है, वायरल तस्वीर में कोहली की इसी तस्वीर को एडिट करके उनकी टीशर्ट पर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ लिख दिया गया है.   

कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 150 दिन में कन्याकुमारी से शुरू होकर कश्मीर तक करीब 3,500 किलोमीटर तक का सफर तय करेगी. इस दौरान विपक्ष के कई और दलों के नेता भी इस यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ नजर आ चुके हैं. सिविल सोसाइटी से जुड़े लोगों के अलावा फिल्म अभिनेत्री पूजा भट्ट भी हाल ही में  इस यात्रा में शामिल हुई थीं.  

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement