फैक्ट चेक: ये शहीद अंशुमान की पत्नी पर अश्लील कमेंट करने वाला शख्स नहीं, कोई और है

हाल ही में शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी स्मृति की तस्वीर वाले एक फेसबुक पोस्ट के नीचे एक शख्स ने भद्दा कमेंट कर दिया था, इसे लेकर खूब बवाल हुआ. इसी संदर्भ में अब कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि पुलिस ने अहमद के. नाम के इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. ऐसा कहते हुए वो सबूत के तौर पर एक फोटो भी शेयर कर रहे हैं, जिसमें एक शख्स दो पुलिसवालों की गिरफ्त में दिख रहा है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी स्मृति की तस्वीर पर भद्दा कमेंट करने वाले शख्स अहमद के. को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
सच्चाई
ये तस्वीर एक दूसरे शख्स मोहम्मद कासिम की है, जिसे दिल्ली पुलिस ने स्नैचिंग के मामले में गिरफ्तार किया है.

ज्योति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:06 PM IST

हाल ही में शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी स्मृति की तस्वीर वाले एक फेसबुक पोस्ट के नीचे एक शख्स ने भद्दा कमेंट कर दिया जिसे लेकर खूब बवाल हुआ.

राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक पत्र लिखकर दिल्ली पुलिस से अहमद के. नामक इस शख्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

 

इसी संदर्भ में अब कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि पुलिस ने अहमद के. नाम के इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. ऐसा कहते हुए वो सबूत के तौर पर एक फोटो भी शेयर कर रहे हैं, जिसमें एक शख्स दो पुलिसवालों की गिरफ्त में दिख रहा है.

Advertisement

एक एक्स यूजर ने इस फोटो के साथ स्मृति सिंह की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "शहीद कैप्टन की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला मदरसा छाप जिहादी मोहम्मद अहमद कटुआ गिरफ़्तार."

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि इस तस्वीर में पुलिसवालों की गिरफ्त में दिख रहा शख्स मोहम्मद कासिम नाम का एक दूसरा व्यक्ति है. उसे स्नैचिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया था.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

कीवर्ड सर्च करने पर हमें डीसीपी सेंट्रल दिल्ली के एक्स हैंडल से 6 जुलाई को किया गया एक पोस्ट मिला. इसमें पुलिसवालों के साथ खड़े व्यक्ति की फोटो के साथ बताया गया है कि मोहम्मद कासिम नाम के एक शख्स को हौज काजी पुलिस स्टेशन की टीम ने गिरफ्तार किया है. इस पोस्ट में कासिम को स्नैचिंग यानी छिनैती का आरोपी बताया गया है.

Advertisement

शहीद कैप्टन अंशुमान की पत्नी स्मृति की तस्वीर पर कमेंट करने वाले शख्स को लेकर पिछले कई दिनों से मीडिया में चर्चा हो रही है. अगर सचमुच उसकी गिरफ्तारी हुई होती, तो सभी जगह इसके बारे में खबरें छपी होतीं, लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली.

स्मृति की तस्वीर पर कमेंट करने वाले शख्स के बारे में क्या जानकारी सामने आई है?

कैप्टन अंशुमान सिंह जुलाई 2023 में सियाचिन के सैन्य कैंप में आग लगने से शहीद हो गए थे.

उनकी पत्नी स्मृति सिंह को 5 जुलाई, 2024 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कीर्ति चक्र से सम्मानित किया. इसके बाद स्मृति की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और बहुत सारे लोग उनके प्रति सहानुभूति जाहिर करने लगे. इसी बीच एक फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल हो गया जिसमें स्मृति की तस्वीर के नीचे एक भद्दा कमेंट किया गया था. स्क्रीनशॉट देखकर ऐसा लगता है कि ये अहमद के. नामक शख्स ने किया है.

हमें फेसबुक पर अहमद के. नाम का एक अकाउंट मिला. इस अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर में भी विराट कोहली की वही फोटो लगी है जो वायरल स्क्रीनशॉट में भद्दा कमेंट करने वाले शख्स की प्रोफाइल पिक्चर है. हमने देखा कि इस अकाउंट को चलाने वाला व्यक्ति इस मामले का मजाक उड़ा रहा है. उसने एक पोस्ट में लिखा, "भाई, दिल्ली पुलिस को बोलो पेट्रोल वेस्ट मत करो, मैं सउदी अरब में बैठा हूं." इसी तरह, उसने एक अन्य पोस्ट में स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें एक कमेंट में लिखा है- "नहीं, मैं पाकिस्तान से हूं."

Advertisement

एक जगह तो वो अपनी गिरफ्तारी को लेकर वायरल हो रहे पोस्ट्स का भी मजाक उड़ा रहा है.

 

इस प्रोफाइल से उर्दू भाषा में भी कई सारे पोस्ट किए गए हैं. कई पोस्ट आपत्तिजनक भी हैं.

हालांकि हम पक्के तौर पर नहीं कह सकते कि यही वो व्यक्ति है जिसने स्मृति की तस्वीर पर भद्दा कमेंट किया.

हमने वायरल स्क्रीनशॉट दिल्ली पुलिस के डीसीपी आईएफएसओ (इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस) हेमंत तिवारी को भेजा. उन्होंने इसे 'फेक न्यूज' करार देते हुए हुए 'आजतक' को बताया कि स्मृति की तस्वीर पर अभद्र कमेंट के मामले में अभी तक कोई एफआईआर ही नहीं दर्ज हुई है.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement