फैक्ट चेक: होटल से सामान चुराते पकड़ा गया ये परिवार पाकिस्तानी नहीं है

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि मलेशिया में पाकिस्तानी लोग एक होटल से सामान चोरी करते पकड़े गए. यह दावा पूरी तरह गलत है. जानें वायरल दावे की सच्चाई... 

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
मलेशिया में पाकिस्तानी लोग एक होटल से सामान चोरी करते पकड़े गए. 
सच्चाई
ये इंडोनेशिया की 2019 की घटना है और चोरी के आरोप में पकड़ा गया ये परिवार भारतीय था. 

विकास भदौरिया

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के बाद भड़के मालदीव विवाद में अब पाकिस्तान के लोग भी कूद पड़े हैं. इसके चलते पाकिस्तानी और भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स एक दूसरे को ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे. 

इसी बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स सड़क पर पड़े सूटकेस की तलाशी ले रहा है. इसी पर एक शख्स खेद प्रकट करते हुए भुगतान करने की बात करता है. लेकिन ये शख्स पैसे लेने से इनकार कर देता है और कहता है कि मुझे पता है आपके पास बहुत पैसा है, लेकिन ये बहुत शर्मनाक घटना है. 

Advertisement

इस वीडियो को शेयर करते हुए कई लोग दावा कर रहे हैं कि पाकिस्तान के लोग इतने गरीब हैं कि उन्होंने मलेशिया के एक होटल के कमरे से नहाने का सामान ही चुरा लिया और पकड़े जाने पर सुरक्षाकर्मियों को रिश्वत देने की भी कोशिश की. 

ऐसे ही एक पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां देखा जा सकता है. 

 

‘आजतक फैक्ट चेक’ ने पाया कि वायरल वीडियो न तो मलेशिया का है और न ही चोरी करते पकड़ा गया ये परिवार पाकिस्तानी है. वीडियो चार साल पुराना है. 

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये वीडियो जुलाई, 2019 की कई मीडिया रिपोर्ट्स में मिला. अमर उजाला में 28 जुलाई 2019 को छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना इंडोनेशिया के बाली प्रांत की है. रिपोर्ट में बताया गया है कि वीडियो में दिख रहा परिवार भारतीय है. इन पर आरोप था कि ये लोग अपने होटल के कमरे से शीशा, हैंगेर, सोप डिस्पेंसर और हेयर ड्रायर आदि चीजें चुराकर भाग रहे थे. 

Advertisement

कई रिपोर्ट्स में पकड़े गए लोगों को भारतीय बताया गया है. 

इंडोनेशिया की मीडिया संस्था ‘सेमीनयाक टाइम्स’ की रिपोर्ट में लिखा है कि ये भारतीय परिवार बाली के सुकावती में होटल ‘विला रॉयल पूर्णमा’ में ठहरा हुआ था. रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि होटल के एक स्टाफ ने एक शख्स को विला की दीवार के ऊपर से बगल में खाली प्लॉट में कुछ सामान फेंकते देख लिया था. उसने ध्यान से देखा तो पाया कि ये सामान विला का था. 

इसके बाद होटल स्टाफ ने पुलिस को जानकारी दी और कमरों की तलाशी लेने पर वहां से सामान गायब पाया. तलाशी लिए जाने पर सूटकेस और बैग्स से कई गायब चीजें बरामद हुईं. पुलिस ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में जानकारी दी कि अपने बैग से सामान बरामद होने पर इस परिवार ने अपनी गलती स्वीकार की और माफी मांगी. उन्होंने चुराए हुए सामान को वापस किया और जो चीजें नहीं मिलीं, उसके बदले मुआवजा दिया. 

साफ है, न तो ये घटना मलेशिया की है और न ही होटल से चोरी करते पकड़े गए ये लोग पाकिस्तानी हैं. 

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement