तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगन ने मंगलवार को उन इलाकों में तीन महीने के लिए इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है, जहां भूकंप से भारी तबाही हुई है. राहत के काम में हाथ बंटाने के लिए भारत ने NDRF की टीम को तुर्की भेजा है. 24 घंटे के अंदर मदद पहुंचाने के लिए तुर्की ने शुक्रिया अदा करते हुए भारत को अपना 'दोस्त' बताया.
इस बीच, सोशल मीडिया पर तुर्की-सीरिया के भूकंप के बारे में लोग लगातार वीडियो और फोटो शेयर कर रहे हैं जिनमें कुछ सही हैं और कुछ गलत. कुछ तस्वीरें ऐसी भी हैं जो आपको भावुक कर सकती हैं. ऐसी ही दो तस्वीरों को लोग तुर्की भूकंप की त्रासदी बयान करने वाली फोटो मान कर शेयर कर रहे हैं. लेकिन असल में ये दोनों ही तस्वीरें पुरानी हैं.
पहली तस्वीर है एक मासूम छोटे बच्चे की और दूसरी तस्वीर है हाथ में खाना पकड़े एक बुजुर्ग आदमी की. 'हिंदुस्तान टाइम्स' ने भी भूकंप की एक न्यूज रिपोर्ट में इन तस्वीरों का इस्तेमाल किया है.
फैक्ट चेक ब्यूरो