फैक्ट चेक: बराक ओबामा के प्राइवेट नौकरी करने वाला झूठा दावा फिर से हुआ वायरल

क्या आठ साल तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे बराक ओबामा अब एक प्राइवेट नौकरी कर रहे हैं? सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के जरिए कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है. क्या है इस तस्वीर की हकीकत? जानिए इस फैक्ट चेक स्टोरी में.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति एक प्राइवेट नौकरी कर रहे हैं
सच्चाई
ओबामा कोई प्राइवेट नौकरी नहीं कर रहे हैं

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:37 PM IST

क्या आठ साल तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे बराक ओबामा अब एक प्राइवेट नौकरी कर रहे हैं? सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के जरिए कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है. तस्वीर में ओबामा एक लैपटॉप पर कुछ काम करते हुए नज़र आ रहे हैं. तस्वीर से जुड़े मैसेज में लिखा है- "अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब एक प्राइवेट नौकरी कर रहे हैं, इंडिया में तो एक बार विधायक बन गए तो पांच पीढ़ी बैठ कर खाती है."

Advertisement

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ रूम (AFWA) ने पाया कि ना तो ओबामा कोई प्राइवेट जॉब कर रहे हैं और ना ही ये तस्वीर अभी की है. यह तस्वीर साल 2012 की है. उस समय ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति ही थे. हमें ऐसी कोई न्यूज़ रिपोर्ट भी नहीं मिली जिसमें ओबामा के प्राइवेट नौकरी करने का ज़िक्र हो. यह पोस्ट काफी समय से सोशल मीडिया पर वायरल है और हजारों लोग इसे सच मान कर शेयर कर चुके हैं.

जब हमने इस तस्वीर को रिवर्स सर्च किया तो पता चला कि खुद ओबामा ने ये तस्वीर 30 अगस्त 2012 को ट्वीट की थी. इस दिन ओबमा ने सोशल मीडिया वेबसाइट Reddit पर "Ask me anything" (मुझसे कुछ भी पूछो) नाम का एक सेशन रखा था. इस सेशन में वे आम जनता के सवालों का जवाब दे रहे थे.

Advertisement

ओबामा का इस तरह अचानक सोशल मीडिया वेबसाइट पर ऑनलाइन आना चौंकाने वाला था जिसे खासा पसंद किया गया. मीडिया ने  इस पर खबर भी की थी.   

हमें ऐसी कोई न्यूज़ रिपोर्ट भी नहीं मिली जिसमें ये बताया गया हो कि ओबामा कोई निजी जॉब कर रहे हैं. ऐसा होना मुश्किल है कि ओबामा कहीं प्राइवेट जॉब कर रहे हों और उसे मीडिया कवर ना करे. पड़ताल के दौरान हमें कुछ न्यूज़ रिपोर्ट्स जरूर मिलीं जिनके मुताबिक साल 2018 में ओबामा दंपति और फिल्म प्रोडक्शन कंपनी नेटफ्लिक्स के बीच एक डील हुई थी. नेटफ्लिक्स ने इस बारे में ट्वीट करते हुए लिखा था कि डील के तहत ओबामा दं​पति नेटफिक्स के लिए फिल्म और सीरीज प्रोड्यूस करेंगे.

इसी तरह का एक पोस्ट पिछले साल भी वायरल हुआ था जिसे ऑल्ट न्यूज़ ने ख़ारिज किया था.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement