राणा सांगा पर समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन की विवादित टिप्पणी के बाद 'गोली मारो सालों को' के नारे लगाती भीड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
वीडियो में लोगों की भारी भीड़ किसी सड़क से गुजरते हुए नारेबाजी कर रही है. वहीं, सड़क किनारे खड़े कुछ लोग अपने फोन से वीडियो बना रहे हैं. वीडियो के अंदर लिखा है, "राणा सांगा के सम्मान के लिए क्षत्रिय बंधु मध्यप्रदेश".
कई लोग इस वीडियो को मध्य प्रदेश में राणा सांगा विवाद को लेकर निकाली गई रैली का समझ रहे हैं और 'राजपूताना एकता जिंदाबाद' जैसे कमेंट कर रहे हैं.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि न तो ये वीडियो मध्य प्रदेश का है, और न ही इसका राणा सांगा विवाद से कोई लेना-देना है. ये राजस्थान के उदयपुर का वीडियो है जो कम से कम 2023 से इंटरनेट पर मौजूूद है.
दुकानों के बोर्ड से मिला सुराग
वायरल वीडियो में कुछ दुकानों के बोर्ड नजर आ रहे हैं, जिनमें से दो पर 'सदरी वाला' और 'एस एस डिस्ट्रिब्यूटर्स' लिखा हुआ है. गूगल मैप्स पर ये नाम सर्च करने पर हमें पता लगा कि ये राजस्थान के उदयपुर जिले का बापू बाजार इलाका है. इस इलाके की कुछ और दुकानें भी वायरल वीडियो में दिख रही हैं.
वीडियो वाली जगह का गूगल स्ट्रीट व्यू नीचे देखा जा सकता है.
इतनी बात तो यहीं साबित हो जाती है कि वीडियो मध्य प्रदेश का नहीं, बल्कि राजस्थान के उदयपुर का है.
कब का है ये वीडियो?
कीवर्ड सर्च के जरिये हमें पता लगा कि इसे दिसंबर 2023 में कुछ लोगों ने शेयर किया था. साथ ही, लिखा था कि ये राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद उदयपुर में हुए विरोध प्रदर्शन का वीडियो है.
गौरतलब है कि 5 दिसंबर 2023 को जयपुर में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके विरोध में राजस्थान में कई जगह विरोध प्रदर्शन हुए थे.
लोकल न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस दौरान उदयपुर में कई ऐसे विरोध प्रदर्शन हुए थे जिनमें 'सुखदेव के हत्यारों को, गोली मारो सालों को' जैसे नारे लगे थे.
वायरल वीडियो में भी लोग यही नारा लगा रहे हैं. हालांकि, हम ये बात पक्के तौर पर नहीं कह सकते कि ये वीडियो दिसंबर 2023 का ही है.
इससे पहले जून 2022 में कन्हैया लाल नाम के टेलर की हत्या के बाद भी उदयपुर में इस तरह के विरोध प्रदर्शन हुए थे, जिनमें 'देश के गद्दारों को, गोली मारो सालों को' जैसे नारे लगे थे. ये वीडियो उन प्रदर्शनों से संबंधित भी हो सकता है. लेकिन, इतनी बात पक्की है कि इस वीडियो का राणा सांगा को लेकर फिलहाल चल रहे विवाद से कोई लेना-देना नहीं है.
ज्योति द्विवेदी