फैक्ट चेक: शिवराज पर चप्पल फेंकने का पुराना वीडियो उपचुनाव के पहले फिर हुआ वायरल

वायरल वीडियो में न तो कोई मास्क पहने नजर आ रहा है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग जैसा कुछ दिख रहा है. साथ ही, इस वीडियो के नीचे कमेंट करने वाले कई लोगों ने भी लिखा है कि यह पुराना हो सकता है. इन दोनों ही बातों से ऐसा लगता है कि वीडियो पुराना हो सकता है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
हाल ही में हुई एक सभा में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर चप्पल फेंकी गई.
सच्चाई
मुख्यमंत्री शिवराज पर चप्पल फेंकने का वाकया साल 2018 में हुआ था.

ज्योति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST

मध्य प्रदेश की 27 विधानसभा सीटों पर जल्द ही उपचुनाव होने हैं. इनमें से ज्यादातर सीटें कांग्रेस के विधायकों द्वारा इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होने के बाद खाली हुई थी. इन उपचुनावों को लेकर मध्य प्रदेश की राजनीति में हलचल शुरू हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उमा भारती मध्य प्रदेश की राजनीति में वापसी की तैयारी में हैं. यही वजह है कि वह हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मंच साझा करती दिखीं.

Advertisement

इस चुनावी सरगर्मी के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके जरिये यह दिखाने की कोशिश की जा रही है कि शिवराज सिंह चौहान के प्रति लोगों के मन में बहुत गुस्सा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक सभा में भाषण देते हुए शिवराज सिंह चौहान पर अचानक कोई चप्पल फेंक देता है. तुरंत ही मुख्यमंत्री के पास खड़े सुरक्षाकर्मी सक्रिय होते हैं और उनके आसपास एक घेरा बना लेते हैं. दावा यह किया जा रहा है कि यह वीडियो अभी हाल का ही है.  

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि शिवराज सिंह चौहान पर चप्पल फेंकने का यह वीडियो साल 2018 का है जिसको चुनावी माहौल देखकर नए सिरे से शेयर किया जा रहा है.

एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'चप्पल-जूते से स्वागत होना शुरू हो गया है, मामाजी को अब समझ जाना चाहिए…' शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में ‘मामाजी’ के नाम से लोकप्रिय हैं. इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. ट्विटर पर भी यह दावा काफी वायरल है.

Advertisement

ऐसे ही एक और सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया, “चोरी से सरकार बनेगी तो यही होगा”. एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अभी तो यह शुरुआत है. जो मजदूर लॉकडाउन में मीलों पैदल चले थे, मैं उन सभी से कहता हूं कि अपने घिसे-फटे जूते तैयार रखें. चुनाव भी होगा और ये लोग वोट लेने भी आएंगे.' खबर लिखे जाने तक यह दावा करने वाले एक फेसबुक पोस्ट पर तकरीबन 4000 लोग रिएक्शन दे चुके थे.
 
दावे की पड़ताल

वायरल वीडियो में न तो कोई मास्क पहने नजर आ रहा है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग जैसा कुछ दिख रहा है. साथ ही, इस वीडियो के नीचे कमेंट करने वाले कई लोगों ने भी लिखा है कि यह पुराना हो सकता है. इन दोनों ही बातों से ऐसा लगता है कि वीडियो पुराना हो सकता है.

इसी आधार पर इंटरनेट पर यह वीडियो खोजने से इसकी असलियत सामने आ गई. हमें पता चला कि यह वीडियो साल 2018 में मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आयोजित जन आशीर्वाद यात्रा का है. इस यात्रा की एक सभा के दौरान शिवराज सिंह चौहान पर चप्पल फेंकी गई थी. शिवराज सिंह चौहान उस समय भी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे.

इनविड टूल की मदद से जब हमने इस वीडियो को खोजा तो हमें इससे संबंधित कुछ न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं जिनसे पता चला कि यह घटना 3 सितंबर 2018 की है. जब यह घटना हुई थी, तो हिन्दुस्तान टाइम्स और राजस्थान पत्रिका आदि न्यूज वेबसाइट्स में भी इस पर रिपोर्ट आई थी.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस पूरी घटना को अपनी हत्या की साजिश करार दिया था क्योंकि उससे एक दिन पहले उनके काफिले पर पत्थरबाजी भी हुई थी.  माई नेशन वेबसाइट के मुताबिक इस मामले में कुछ लोग गिरफ्तार भी हुए थे.  

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement