फैक्ट चेक: राहुल गांधी ने नहीं मानी है बीजेपी सांसदों को धक्का देने की बात, अधूरा वीडियो हो रहा है वायरल

गृह मंत्री अमित शाह के डॉ. भीमराव आंबेडकर पर बयान से शुरू हुआ विवाद 19 दिसंबर को और बढ़ गया. इसी दौरान एनडीए और विपक्ष के सांसदों के बीच संसद परिसर में धक्का-मुक्की हुई. इस घटना से जुटा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि खुद राहुल गांधी ने धक्का देने की बात मान ली है. इस वीडियो को हमारी टीम ने फैक्ट चेक किया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
इस वीडियो में राहुल गांधी ने स्वीकार कर लिया कि उन्होंने संसद में बीजेपी सांसदों के साथ धक्का-मुक्की की.
सच्चाई
राहुल गांधी का ये वीडियो अधूरा है. पूरे वीडियो में वो बीजेपी सांसदों पर उनके साथ और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ धक्का-मुक्की करने का आरोप लगा रहे हैं.

सत्यम तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

डॉ. भीमराव आंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान से शुरू हुआ विवाद, 19 दिसंबर को और बढ़ गया. एनडीए और विपक्ष के सांसदों के बीच संसद परिसर में धक्का-मुक्की हुई जिसमें बीजेपी के दो नेताओं को चोट भी लग गयी. बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी को धक्का दिया.

इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल होने लगा जिसको शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि खुद राहुल गांधी ने धक्का देने की बात मान ली है. इस वीडियो को बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और तेजस्वी सूर्या ने भी शेयर किया है.

Advertisement

वीडियो में राहुल संसद परिसर के अंदर मीडिया से बात कर रहे हैं, वो कहते हैं, “देखिए देखिए, हां-हां किया है, किया है. मगर ठीक है, ठीक है, कोई धक्का-मुक्की से हमें कुछ होता नहीं है.”

वायरल वीडियो को एक्सफेसबुक पर कई लोग शेयर करते हुए लिख रहे हैं, “राहुल गांधी खुद कह रहा है के मैने किया है धक्का भी मारा है मेरे कारण चोट लगी है लेकिन धक्का देने से कुछ होता नहीं, अबे अब क्या तू धक्का मारकर आदमी को मा₹ने की सोच रहा है ओर एक दलित का अपमान कर माफी मांगने की जगह ड्रामा कर रहा है” इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

दरअसल, अमित शाह ने 17 दिसंबर को राज्यसभा में संविधान पर वक्तव्य देते हुए कहा था , “अभी एक फ़ैशन हो गया है.. आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर. इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता.” अपने भाषण में आगे उन्होंने कहा था “हमें तो आनंद है कि आंबेडकर का नाम लेते हैं. आंबेडकर का नाम अभी सौ बार ज्यादा लो. परंतु आंबेडकर जी के प्रति आपका भाव क्या है ये मैं बताता हूं. आंबेडकर जी को देश कि पहली कैबिनेट से इस्तीफा क्यों दे दिया...”

Advertisement

विपक्ष ने अमित शाह के भाषण का पहला हिस्सा निकाल कर उसे मुद्दा बना दिया और इसे आंबेडकर का अपमान करार दिया. तब से इस मामले ने तूल पकड़ लिया और संसद में भी इसको लेकर बवाल होता रहा.

उधर बीजेपी ने कांग्रेस पर आंबेडकर के अपमान का आरोप लगाते हुए सवाल उठाया कि क्यों उन्हें नेहरू की कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ा, क्यों उनको चुनाव में हराने की साजिश की गई, कांग्रेस ने अपने शासनकाल में उन्हें भारतरत्न का सम्मान क्यों नहीं दिया और लगातार उनके योगदान को नजरअंदाज क्यों किया गया.

19 दिसंबर को संसद के गेट पर धक्का-मुक्की की नौबत तब आ गयी जब एनडीए और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर आंबेडकर के अपमान का आरोप लगाते हुए आमने-सामने हो गए. तभी खबर आयी कि इस धक्का-मुक्की में बीजेपी के दो सांसदों, प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत को चोट लगी गयी है. दोनों को बाद में अस्पताल ले जाया गया.

इस संदर्भ में राहुल गांधी का वीडियो शेयर करते हुए कुछ लोग कह रहे हैं कि उन्होंने खुद धक्का देने की बात मान ली है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि राहुल गांधी का ये वीडियो अधूरा है. पूरे वीडियो में वो असल में बीजेपी सांसदों पर आरोप लगा रहे हैं कि उनके साथ और कांग्रेस के अध्यक्ष, मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ धक्का-मुक्की की गई. लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.

Advertisement

कैसे पता चली सच्चाई?

वायरल वीडियो पर समाचार एजेंसी एएनआई का लोगो है. इसके आधार पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें एएनआई के आधिकारिक एक्स हैन्डल पर राहुल गांधी का ये वीडियो मिल गया. मगर गौर करने वाली बात ये है कि ये पूरा वीडियो करीब 1 मिनट का है, जबकि वायरल वीडियो सिर्फ 17 सेकंड का है. यानी बाकी बात काट कर हटा दी गयी है.

 

एएनआई द्वारा ट्वीट किये गए वीडियो में राहुल कहते हैं, “आपके कैमरा में होगा, ये पार्लियामेंट की एन्ट्रेंस है, इसमें मैं अंदर जाने की कोशिश कर रहा था तो बीजेपी के एमपी मुझे ऐसे रोकने की कोशिश कर रहे थे, ढकेल रहे थे, मुझे धमका रहे थे, तो वो हुआ है.” इसके बाद मीडियाकर्मियों ने सवाल किया कि क्या मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ भी धक्का मुक्की हुई. जवाब में राहुल कहते हैं, “देखिए देखिए, हां-हां किया है, किया है, मगर ठीक है ठीक है कोई धक्का-मुक्की से हमें कुछ होता नहीं है, मगर ये एन्ट्रेंस है पार्लियामेंट हाउस की और हमारा अधिकार है अंदर जाने का और बीजेपी के जो मेम्बर्स हैं वो हमें अंदर जाने से रोक रहे थे.” इसके बाद एक रिपोर्टर राहुल गांधी से अमित शाह के इस्तीफे के बारे में पूछता है. जवाब में राहुल कहते हैं, “केन्द्रीय मुद्दा ये है कि ये संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं और जो आंबेडकर जी की याद है, उसका अपमान कर रहे हैं.”

Advertisement

एएनआई ने इस ट्वीट के कैप्शन में भी वायरल वीडियो वाले बयान के बारे में यही लिखा है कि राहुल गांधी खड़गे के साथ हुई धक्का-मुक्की की बात कर रहे थे. इससे ये बात साफ हो जाती है कि राहुल ने वायरल वीडियो में खुद धक्का देने की बात नहीं मानी है और ये उनके बयान का अधूरा हिस्सा है.

हमें राहुल गांधी के बयान से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट्स भी मिलीं जिनमें यही लिखा है कि ये बयान राहुल ने खड़गे के साथ हुई धक्का-मुक्की के बारे में बताते हुए दिया था.

एएनआई के अलावा, समाचार एजेंसी पीटीआई के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर भी वायरल वीडियो का पूरा हिस्सा देखा जा सकता है. इससे भी यही बात साबित होती है.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement