लोकसभा चुनाव 2024 में अब सिर्फ दो चरणों के मतदान बाकी हैं. इस बीच राहुल गांधी का एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा जिसमें वो नरेंद्र मोदी को वोट देने की अपील करते नजर आ रहे हैं. इसे उनकी ‘आखिरी अपील’ बताया जा रहा है.
30 सेकंड के इस वीडियो में राहुल गांधी कहते हैं कि, “ये चुनाव लोकतंत्र को और संविधान को बचाने का चुनाव है. एक तरफ कांग्रेस पार्टी और इंडिया अलायंस जो लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रही है और संविधान को नष्ट कर रही है और दूसरी तरफ बीजेपी और आरएसएस है जो संविधान को और लोकतंत्र को बचा रही है.” इसके साथ राहुल कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी ने 22-25 लोगों को अरबपति बनाया, नरेंद्र मोदी जी करोड़ों महिलाओं और युवाओं को लखपति बनाने जा रहे हैं”. वीडियो के अंत में राहुल बीजेपी और आरएसएस का समर्थन करने और पीएम नरेंद्र मोदी को वोट देने की अपील करते हैं.
वायरल वीडियो को कई यूजर्स ने एक्स और फेसबुक पर शेयर किया है. इन पोस्ट्स के आर्काइव्ड वर्जन आप यहां और यहां देख सकते हैं.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि राहुल गांधी के इस वीडियो को एडिट किया गया है. असल में राहुल बीजेपी को हराने और कांग्रेस पार्टी के लिए वोट करने की अपील कर रहे हैं.
कैसे पता चली सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च के जरिये खोजने पर हमें ये वीडियो सीइंडियन एक्सप्रेस" के यूट्यूब चैनल पर 25 अप्रैल 2024 को अपलोड किया हुआ मिला. इसके टाइटल अंग्रेजी में था जिसका अनुवाद है, “राहुल गांधी ने मतदाताओं से की लोकसभा चुनाव 2024 में लोकतंत्र और संविधान को बचाने की अपील.”
राहुल गांधी की इस अपील को उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी 25 अप्रैल 2024 को शेयर किया गया था. 1 मिनट के इस वीडियो को देख कर ही ये बात साफ हो जाती है कि वायरल वीडियो को एडिट किया गया है.
असल वीडियो में राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी और इंडिया अलायंस को लोकतंत्र और संविधान को बचाने वाला और बीजेपी-आरएसएस को इसे नष्ट करने वाला बता रहे हैं. इसके साथ ही वो जनता से हाथ के बटन को दबा कर कांग्रेस पार्टी के लिए वोट करने की अपील कर रहे हैं.
अपनी इस अपील में राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा का जिक्र करते हुए कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी का मेनिफेस्टो सबकी राय लेकर तैयार किया गया है.
हमने देखा कि राहुल गांधी ने यही अपील अंग्रेजी में भी शेयर की है. लेकिन इस वीडियो में वायरल वीडियो वाली बातें या नरेंद्र मोदी को वोट देने की कोई बात नहीं कही गई है.
कैसे एडिट किया वीडियो?
हमने असल वीडियो को देख कर ये पाया कि एडिटिंग के जरिये इसके अलग-अलग हिस्सों को काट कर एक साथ जोड़ दिया गया है जिससे राहुल की बात का मतलब एकदम पलट जाता जाता है.
उदाहरण के तौर पर जहां राहुल गांधी कह रहे हैं कि “एक तरफ बीजेपी और आरएसएस जो लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रही है और संविधान को नष्ट कर रही है” वहां “बीजेपी और आरएसएस” की जगह “कांग्रेस पार्टी और इंडिया अलायंस” लगा दिया गया है. इसी तरह से जब असल वीडियो में राहुल, नरेंद्र मोदी पर 22-25 अरबपति बनाने का आरोप लगाते हैं और कहते हैं कि “कांग्रेस पार्टी करोड़ों महिलाओं और युवाओं को लखपति बनाने जा रही है” वहां “नरेंद्र मोदी” की जगह “कांग्रेस” और “कांग्रेस” की जगह “नरेंद्र मोदी” लगा दिया गया है.
जाहिर है, राहुल गांधी के वीडियो को एडिट करके ऐसा बनाया गया है जिससे लगता है कि राहुल गांधी बीजेपी के लिए वोट मांग रहे हैं. जबकि असल वीडियो में राहुल ने कांग्रेस को वोट करने की अपील की है.
सत्यम तिवारी