नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में चल रहे प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों की बाढ़ आ गई है. अब सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वे कुछ लोगों के बीच बैठी दिख रही हैं. तस्वीर में प्रियंका के साथ बैठे कुछ लोग हाथ में पोस्टर भी लिए हैं जिनमें से एक पर लिखा है- 'कैब हटाओ इस देश को मुस्लिम राष्ट्र बनाओं'. इस तस्वीर को लेकर कमेंट सेक्शन में प्रियंका गांधी और कांग्रेस की जमकर आलोचना की जा रही है.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल तस्वीर फर्जी है. हमें इस तस्वीर से मिलती जुलती इसी घटनास्थल की कई और तस्वीरें मिलीं. इस पोस्टर पर 'लाठी-गोली नहीं रोजगार-रोटी दो' का नारा लिखा हुआ है.
MODI MANIA नाम के एक फेसबुक पेज ने इस फर्जी तस्वीर को शुक्रवार को शेयर किया था. अभी तक हजार से भी ज्यादा लोग इस तस्वीर को शेयर कर चुके हैं.
इंटरनेट पर हमें एकदम यही तस्वीर तो नहीं मिली, लेकिन इससे मिलती जुलती कुछ अन्य तस्वीरें मिलीं, जिसमें प्रियंका के साथ वही लोग बैठे दिख रहे हैं जो वायरल तस्वीर में भी देखे जा सकते हैं. इन तस्वीरों में साफ नज़र आ रहा है कि प्रियंका के पीछे जो महिला बैठी है उसके हाथ में 'लाठी-गोली नहीं रोज़गार-रोटी दो' लिखा हुआ पोस्टर है. ऐसी ही एक तस्वीर United News of India ने भी अपनी एक खबर में इस्तेमाल की है.
(फोटो क्रेडिट- रॉयटर्स)
(फोटो क्रेडिट- रॉयटर्स)
वायरल तस्वीर 16 दिसंबर को दिल्ली के इंडिया गेट पर ली गई थी. इस दिन प्रियंका जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों के समर्थन में अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ धरने पर बैठी थीं. दरअसल जामिया के हजारों छात्र नए नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, जिसको रोकने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. छात्रों पर हुए लाठीचार्ज का विरोध करने के लिए कांग्रेस महासचिव इंडिया गेट पर धरना दे रही थीं.
वायरल तस्वीर हमें किसी विश्वसनीय वेबसाइट पर भी नहीं मिली. अगर ऐसा हुआ होता तो मीडिया में इसे लेकर खबर जरूर छपती.
अर्जुन डियोडिया