फैक्ट चेक: श्रीलंका में जनता ने की सांसदों की पिटाई? जानिये इस वीडियो की सच्चाई

इस वीडियो की सच्चाई की तह तक जाने के लिए हमने श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के स्थानीय पत्रकारों से संपर्क किया. स्थानीय पत्रकार दिनेश डे अलविस ने इंडिया टुडे को ये बताया कि वीडियो में दिख रहे लोग सांसद नहीं हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे श्रीलंका के सांसदों को निर्वस्त्र करके आम जनता उनसे पूछताछ कर रही है.
सच्चाई
वीडियो में दिख रहे लोग श्रीलंका के सांसद नहीं बल्कि वातरेका ओपन जेल कैंप कोलंबो के कैदी हैं जो बाहर काम करने गए थे. जानकारी के मुताबिक उन पर तब हमला हुआ जब सरकार विरोधी और समर्थक प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई थी.

धीष्मा पुज़क्कल

  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

श्रीलंका के आर्थिक संकट के चलते वहां सरकार विरोधी प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इन प्रदर्शनों से जोड़ते हुए अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में जनता कुछ लोगों को घेर कर उनसे सवाल-जवाब करती दिख रही है. जिनसे पूछताछ हो रही है उन्हें जमीन पर घुटने के बल बैठे देखा जा सकता है. इन लोगों ने सिर्फ नीले रंग की पैंट पहन रखी है और काफी घबराए हुए भीड़ से याचना कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए ऐसा कहा जा रहा है कि याचना करते हुए दिख रहे लोग श्रीलंका के मंत्री हैं, जिन्हें लोगों ने सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान निर्वस्त्र कर दिया है.

Advertisement

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि तस्वीर में दिख रहे लोग श्रीलंका के मंत्री नहीं बल्कि कैदी हैं.

कैसे सामने आई सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने से हमें पता लगा कि ये वीडियो 10 मई को श्रीलंका के कई सोशल मीडिया हैंडल्स पर पोस्ट किया गया था. इस वीडियो को शेयर करते हुए कई लोगों ने लिखा था कि ये लोग कैदी हैं जिन्होंने कथित तौर पर प्रदर्शनकारियों पर हमला किया था. इसी वजह से इनसे पूछताछ की जा रही थी.

डेली मिरर श्रीलंका ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि ये लोग कैदी हैं. 

इस वीडियो की सच्चाई की तह तक जाने के लिए हमने श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के स्थानीय पत्रकारों से संपर्क किया. स्थानीय पत्रकार दिनेश डे अलविस ने इंडिया टुडे को ये बताया कि वीडियो में दिख रहे लोग सांसद नहीं हैं. उन्होंने बताया कि वीडियो में दिख रहे लोग खुद ही कह रहे हैं कि वो कैदी हैं. स्थानीय पत्रकार ने बताया, “इस वीडियो में लोग कह रहा है कि वो वातरेका ओपन जेल कैंप के कैदी हैं. वो ये भी बता रहे हैं कि उन्हें बाहर काम करने की इजाज़त है और एक जेलर खुद उन्हें जेल वापस जाते समय प्रदर्शन की जगह पर लेकर आया था.”

Advertisement

कोलंबो के एक दूसरे पत्रकार एआरवी लोशन ने भी इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने ये भी बताया कि वीडियो में दिख रहे लोगों में से कुछ को बाद में बाद में अस्पताल भी ले जाया गया.

ये वीडियो श्रीलंका के न्यूज़ पोर्टल हीरू न्यूज के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर भी मौजूद है. 

मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक, ये वीडियो 9 मई को सोशल मीडिया पर तब वायरल हुआ जब श्रीलंका में हिंसा भड़क उठी. प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के समर्थकों ने सरकार के खिलाफ चलाए जा रहे  शांतिपूर्ण प्रदर्शनों पर हमला बोल दिया. सरकार का विरोध करने वाले लोग राजपक्षे को देश के बुरे आर्थिक हालात के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे थे और उन्हें पद छोड़ देने की मांग कर रहे थे.

10 मई को श्रीलंका के जेल विभाग ने इस बात का खंडन किया था कि कैदी किसी भी तरह से प्रदर्शनकारियों पर हुए इस हमले के लिए जिम्मेदार थे. हालांकि जेल विभाग ने इस बात को माना कि काम वाली जगह से जेल वापस लाते वक्त 58 से 181 तक कैदी कुछ देर के लिए लापता जरूर हो गए थे.

जेल प्रवक्ता चंदन इकानायके के हवाले से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि जेल वापस आते वक्त कैदियों के एक ग्रुप को प्रदर्शनकारियों ने जबरन बसों से उतार दिया. पुलिस के मुताबिक सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने कैदियों पर यह समझ कर हमला बोल दिया कि वो सरकार समर्थक भीड़ का हिस्सा हैं.

Advertisement

हालांकि हम इस बात की स्वतंत्र तरीके से तस्दीक नहीं कर सकते कि वीडियो में जिन लोगों पर भीड़ ने हमला किया उसका सही कारण क्या है. पर इतनी बात साफ है कि ये श्रीलंका के सांसद नहीं बल्कि कैदी हैं.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement