फैक्ट चेक: हार के बाद टीवी तोड़ते पाकिस्तानी फैंस की ये तस्वीरें हैं पुरानी

मैच के बाद से सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों के जरिए दावा किया जा रहा है कि सेमीफाइनल में मिली हार के बाद पाकिस्तान में गुस्साए फैंस ने अपने टीवी तोड़ दिए. वायरल हो रहीं इन तस्वीरों में कुछ लोगों को सड़क पर टीवी सेट्स तोड़ते देखा जा सकता है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद पाकिस्तान में गुस्साए फैंस ने अपने टीवी सेट तोड़ दिए.
सच्चाई
तस्वीरें साल 2016 की है जब टी20 वर्ल्ड कप के एक मैच में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया था, जिसके बाद कराची में नाराज पाकिस्तानी फैंस ने टीवी तोड़ कर अपना विरोध जाहिर किया था.

अर्जुन डियोडिया

  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST

पाकिस्तान को टी-20 क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मात खानी पड़ी. इस हार के साथ ही पाकिस्तान का इस बार टी-20 चैंपियन बनने का सपना टूट गया. इसके चलते पाकिस्तानी फैंस‌‌ में निराशा है, वहीं भारत में कुछ लोग पाकिस्तान की इस हार पर मौज ले रहे हैं. मैच के बाद से सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों के जरिए दावा किया जा रहा है कि सेमीफाइनल में मिली हार के बाद पाकिस्तान में गुस्साए फैंस ने अपने टीवी तोड़ दिए. वायरल हो रहीं इन तस्वीरों में कुछ लोगों को सड़क पर टीवी सेट्स तोड़ते देखा जा सकता है. तस्वीरों में एक-दो व्यक्ति पाकिस्तान टीम की क्रिकेट जर्सी पहने नजर आ रहे हैं.

Advertisement

एक फेसबुक यूजर ने तस्वीर के साथ लिखा, "ब्रेकिंग न्यूज पाकिस्तान ने फिर टीवी तोड़े
#Aus_Pak". इस तरह के कई पोस्ट फेसबुक और ट्विटर पर वायरल हो रहे हैं.

क्या है सच्चाई?

इंडिया टुडे ने अपनी जांच में पाया कि इन तस्वीरों का हाल ही में हुए ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान सेमीफाइनल मैच से कोई नाता नहीं. ये तस्वीरें साल 2016 की हैं जब टी-20 वर्ल्ड कप के एक मैच में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया था जिसके बाद कराची में नाराज पाकिस्तानी फैंस ने टीवी तोड़ कर अपना विरोध जाहिर किया था.

दोनों तस्वीरें गेटी इमेजेज वेबसाइट पर मौजूद हैं. भारत-पाकिस्तान के बीच ये मैच 19 मार्च 2016 को कोलकाता में खेला गया था. मैच में पाकिस्तान के खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और भारत ने उन्हें छह विकेट से मात दे दी थी.

Advertisement

इसी वजह से पाकिस्तान में क्रिकेट समर्थक नाराज हो गए थे और उन्होंने सड़क पर उतर कर टीवी सेट्स तोड़ दिए थे. इस घटना को लेकर उस समय "खलीज टाइम्स" सहित कई वेबसाइट्स पर खबरें भी प्रकाशित हुई थी.

पाकिस्तान में इसी तरह की घटना साल 2015 में भी सामने आई थी जब विश्व कप के एक मैच में भारत ने पाकिस्तान को 76 रनों से हरा दिया था. इस मैच के बाद भी पाकिस्तान में लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए टीवी तोड़ दिए थे.

इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट हो जाता है कि पाकिस्तानी लोगों की टीवी तोड़ते हुए ये तस्वीरें पांच साल से अधिक पुरानी हैं, न कि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच के बाद की.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement