सोशल मीडिया पर संस्कृत के एक मधुर मंत्र की ऑडियो क्लिप शेयर की जा रही है. जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे गाया है. व्हाट्सअप और फेसबुक पर यूजर्स की ओर से इस क्लिप को इस संदेश के साथ शेयर किया जा रहा है- कात्यायिनी मंत्र जो माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने गाया है.' 'कभी सोचा भी नहीं कि प्रधानमंत्री के पास इतनी प्रभावशाली आवाज है.'
आर्काइव्ड पोस्ट को यहां देखा जा सकता है
इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि इस तरह के दावे झूठे हैं. इस वायरल कात्यायिनी मंत्र को ऑल इंडिया रेडियो (AIR) कलाकार जितेंद्र सिंह ने गाया है ना कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने. झूठे दावे वाला ये संदेश सोशल मीडिया पर एक महीने से भी ज्यादा से वायरल है.
जब इंडिया टुडे ने जितेंद्र सिंह से बात की तो उन्होंने 2017 में AIR के लिए कात्यायनी मंत्र गाने की बात की पुष्टि की.
वेबपोर्टल क्विंट ने भी वायरल वीडियो के बारे में रिपोर्ट प्रकाशित की.
इससे पहले इंडिया टुडे ने सितंबर 2017 में रिपोर्ट किया था कि प्रधानमंत्री मोदी के विशेष आग्रह पर AIR ने ‘नवदुर्गास्तोत्र’ का संकलन तैयार किया. इसमें के वागीश, राधिका चोपड़ा, विधि शर्मा, नरेश मल्होत्रा और जितेंद्र सिंह जैसे गायकों को नवरात्रि पर नौ अलग गानों के लिए लाया गया.
राहुल झारिया / खुशदीप सहगल