फैक्ट चेक: फर्जी सोशल मीडिया पोस्ट के शिकार हुए एक्टर सौरभ शुक्ला

एक वायरल फेसबुक पोस्ट में  एक्टर सौरभ शुक्ला के फोटो के साथ लिखा गया है- 'हमारे 42 जवान शहीद हुए पूरी दुनिया देखी, श्रीलंका में 150 लोग मरे सबने देखा, पाकिस्तान में 350 आतंकी मरे केवल भाजपा वालों ने देखा.' इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने की इस पोस्ट और इसके दावे की जांच.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
बालाकोट पर भारतीय हवाई कार्यवाही पर उठाया अभिनेता सौरभ शुक्ला ने सवाल
सच्चाई
अभिनेता सौरभ शुक्ला ने ऐसा कभी नहीं कहा, बिना इजाज़त फोटो का इस्तेमाल किया गया

राहुल झारिया / विद्या

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2019,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

क्या अभिनेता सौरभ शुक्ला ने बालाकोट हवाई हमलों से जुड़े सरकार के दावों पर सवाल उठाए हैं? दरअसल एक फेसबुक पोस्ट वायरल है जिसमें शुक्ला के फोटो के साथ लिखा गया है- 'हमारे 42 जवान शहीद हुए पूरी दुनिया देखी, श्रीलंका में 150 लोग मरे सबने देखा, पाकिस्तान में 350 आतंकी मरे केवल भाजपा वालों ने देखा.' इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने अपनी जांच में पाया कि अभिनेता सौरभ शुक्ला ने ऐसा बयान कभी नहीं दिया.

Advertisement

38,000 से ज्यादा सोशल मीडिया फॉलोअर्स वाले फेसबुक पेज ‘प्रियंका गांधी ज़िंदाबाद’ पर 23 अप्रैल को अभिनेता सौरभ शुक्ला का फोटो अपलोड किया गया और पोस्ट पर पुलवामा, श्रीलंका की आतंकी घंटनाओं का ज़िक्र किया गया और साथ ही लिखा गया 'पाकिस्तान में 350 आतंकी मरे केवल भाजपा वालों ने देखा.' इस पोस्ट को डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों ने शेयर किया है और कमेंट्स में बीजेपी को भला बुरा कहा है.

इंडिया टुडे ने इस मुद्दे पर शुक्ला से बात की तो उन्होंने कहा, 'मुझे समझ में नहीं आता की ऐसे पोस्ट लिखने से पहले लोग मुझसे पूछते क्यों नहीं है. मेरा 10 साल पुराना फोटो उठाकर लोग कुछ भी लिख रहे हैं. मैंने ऐसा कभी नहीं कहा.'

शुक्ला के सोशल मीडिया अकाउंट पर राजनीतिक मुद्दों पर किसी तरह की कोई बात नहीं लिखी हुई हैं. वही इस विवादास्पद पोस्ट को लेकर शुक्ला ने 27 अप्रैल को अपनी सफाई में ट्विटर पर लिखा है, 'मैं ऑफिशियली बताना चाहता हूं कि मैंने ऐसा कमेंट नहीं किया है और इस पोस्ट में मेरे फोटो के इस्तेमाल के लिए किसी ने मेरी सहमति भी नहीं ली.'

Advertisement

शुक्ला का ये पोस्ट यहां देखा जा सकता है.

जांच पड़ताल के लिए इंडिया टुडे ने इंटरनेट पर शुक्ला के कई इंटरव्यू को खंगाला. ज्यादातर इंटरव्यू में शुक्ला फिल्मों पर ही बात करते नज़र आते हैं. जहां पर अगर किसी ने उनसे राजनीतिक सवाल कर भी लिए तो वो जवाब देते हैं कि वे एक आदमी आदमी की तरह पशोपेश में हैं कि वो किसे वोट दें. इस चर्चा को यहां देखा जा सकता है, जिसमें वे इंटरव्यू लेने वाले को कहते हैं, 'आपने मुझसे पॉलीटिकल बातें पूछी, इससे ज्यादा फनी क्या हो सकता है.'

जांच से साफ है सौरभ शुक्ला राजनीतिक बयानबाजी से बचते हैं और उनके नाम और तस्वीर का गलत इस्तेमाल किया गया.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement