लेटरल एंट्री, इजरायल-हमास युद्ध और यूनिफॉर्म सिविल कोड जैसे मुद्दों को लेकर बीजेपी की सहयोगी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी के कुछ बयानों ने सुर्खियां बटोरी हैं. इसी बीच केसी त्यागी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा भी दे दिया और बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई. अब, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
फेसबुक और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कुछ लोग कह रहे हैं कि हाल ही में इन दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई है. जिसके बाद बिहार की राजनीति में दोबारा उलटफेर की संभावना देखी जा रही है.
वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, "एक बार फिर नीतीश कुमार जी मिले लालू यादव जी से क्या परिवर्तन होगा." वीडियो में तेजस्वी यादव नीतीश का स्वागत करते हुए अपने घर के अंदर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
कुछ यूजर्स ने ब्रेकिंग न्यूज जैसे हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए लिखा, "बिहार में खेला होबे..सीएम नीतीश कुमार लालू यादव के परिवार से मिलने पहुंचे." ऐसे ही दावों के साथ किए गए कुछ और पोस्ट यहां और यहां देखे जा सकते हैं.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि लालू यादव से नीतीश कुमार की मुलाकात का ये वीडियो दो साल पुराना है. हाल-फिलहाल में दोनों के मिलने की कोई खबर नहीं है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
एनडीए गठबंधन में रहने के बावजूद अगर नीतीश कुमार ने लालू यादव के घर जाकर इस तरह की कोई मुलाकात की होती, तो जाहिर सी बात है इस बारे में चर्चा होती, खबरें छपतीं. लेकिन खोजने पर हमें अभी की ऐसी कोई खबर नहीं मिली.
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स रिवर्स सर्च करने पर हमें ये वीडियो ओटीवी के यूट्यूब चैनल पर मिला जिसे यहां 5 सितंबर 2022 को अपलोड किया गया था. इससे ये बात तो यहीं साफ हो जाती है कि वायरल वीडियो अभी का नहीं है.
आरजेडी के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर भी मुलाकात का ये वीडियो "दुश्मन होशियार! जागा है बिहार!" कैप्शन के साथ 5 सितंबर 2022 को पोस्ट किया गया था. उस वक्त छपी खबरों के मुताबिक, 2022 में बिहार में जेडीयू और आरजेडी के बीच गठबंधन की सरकार थी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली दौरे से पहले लालू यादव से मुलाकात की थी.
हालांकि ये बात सच है कि नीतीश कुमार और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बीच पटना के सचिवालय में हाल ही में एक बैठक हुई है. खबरों के अनुसार ये बैठक राज्य में सूचना आयुक्त की नियुक्ति को लेकर हुई थी. सूचना आयुक्त की नियुक्ति के लिए बनी कमेटी के अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं, और तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष होने के नाते इस कमेटी के सदस्य हैं.
साफ है कि वायरल वीडियो दो साल पुराना है, जिसे अभी का बताकर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
ऋद्धीश दत्ता