फैक्ट चेक: उधार के पैसे मांगने पर कर दी हत्या, अब वीडियो शेयर करके फैलाया जा रहा भ्रम

दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो दिल्ली के करोल बाग का है जहां सरेआम एक आदमी की हत्या कर दी गई. वीडियो में एक फ्लाईओवर भी देखा जा सकता है जिसके नीचे सड़क पर ये घटना हो रही है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दिल्ली के करोल बाग में सरेआम एक आदमी की हत्या कर दी गई.
सच्चाई
ये वीडियो दिल्ली का नहीं बल्कि हैदराबाद के राजेंद्रनगर का है.

अर्जुन डियोडिया

  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST
  • उधार के पैसे मांगने पर हत्या
  • सोशल मीडिया के वीडियो से न आए झांसे में
  • फैक्ट चेक से सामने आई सच्चाई

सोशल मीडिया पर एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक चलती सड़क पर तीन आदमी, जमीन पर पड़े एक व्यक्ति का सिर डंडे और पत्थर से कुचलते हुए दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो दिल्ली के करोल बाग का है जहां सरेआम एक आदमी की हत्या कर दी गई.  वीडियो में एक फ्लाईओवर भी देखा जा सकता है जिसके नीचे सड़क पर ये घटना हो रही है.

Advertisement

(डिस्क्लेमर: वीडियो काफी वीभत्स है, इसलिए इसे हम यहां नहीं दिखा रहे हैं.)

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. ये वीडियो दिल्ली का नहीं बल्कि हैदराबाद के राजेंद्रनगर का है.

वीडियो को फेसबुक पर पोस्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा है, "दिल्ली के करोल बाग में सरेआम एक आदमी की हत्या संवेदनहीन लोग और समाज अब इन हत्यारे लोगो के लिए कौन सी सजा होनी चाहिए जब सीधा सीधा अपराध दिख रहा है तो अदालत और पुलिस सीधा इन लोगों को सरेआम गोली मारे या इन लोगो को जनता के हवाले किया जाये".

वीडियो को दिल्ली का बताकर फेसबुक पर और भी कई लोग शेयर चुके हैं. पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

कैसे पता की सच्चाई?

Advertisement

सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कुछ लोगों ने लिखा है कि ये वीडियो हैदराबाद का है. कुछ कीवर्ड की मदद से हमें इस वीडियो को लेकर TV9 तेलुगु का एक यूट्यूब वीडियो मिला. इस यूट्यूब वीडियो में पुलिस को वायरल वीडियो में नजर आ रही जगह पर तफ्तीश करते हुए देखा जा सकता है. यहां बताया गया है कि वीडियो राजेंद्रनगर का है जहां असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के एक नेता खलील की हत्या की गई. TV9 के यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को 10 जनवरी को अपलोड किया गया था.

कई और मीडिया पोर्टल्स पर भी इस वीडियो को हैदराबाद के राजेंद्रनगर का बताया गया है. हमें इस मामले को लेकर "द टाइम्स ऑफ इंडिया" की एक रिपोर्ट भी मिली.  

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि ये घटना 10 जनवरी को हैदराबाद के राजेंद्रनगर स्थित PVNR फ्लाईओवर के पास हुई थी. खबर के मुताबिक शेख राशिद नाम एक व्यक्ति ने अपने दो साथियों के साथ AIMIM के एक ब्लॉक प्रेसिडेंट मोहम्मद खलील की हत्या कर दी थी. दोनों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. खलील ने राशिद को 15 लाख रुपये का लोन दिया जिसे राशिद वापस नहीं कर पा रहा था. खलील ने राशिद पर पैसे लौटाने का दवाब बनाया जिससे छुटकारा पाने के लिए राशिद ने खलील की हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया था.

Advertisement

यहां इस बात की पुष्टि हो जाती है पोस्ट में किया गया दावा गलत है. हैदराबाद के वीडियो को दिल्ली का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement