फैक्ट चेक: मुंबई में 'एड्स जिहाद' के नाम पर शेयर हुआ तुर्की का पुराना वीडियो
सोशल मीडिया पर मुंबई में 'एड्स जिहाद' के नाम से वायरल हुआ वीडियो असल में तुर्की का पुराना वीडियो है. लोगों का दावा है कि ये घटना मुंबई के एक मॉल की है जहां ये लड़की राशन खरीदने के लिए लाइन में लगी थी. आजतक की टीम ने इस वायरल वीडियो का फैक्ट किया है.
ज्योति द्विवेदी