फैक्ट चेक: क्या मायावती 2022 में करने जा रही हैं वापसी? पांच साल पुराने सर्वे के जरिए किया गया ये दावा

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती अभी तक कुछ खास सक्रिय नहीं दिखी हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल 'एबीपी न्यूज' के एक सर्वे के जरिए बसपा सर्मथक 2022 में मायावती की जीत का दावा कर रहे हैं. दरअसल 'एबीपी न्यूज' के इस स्क्रीनशॉट में बताया गया, 'अगर आज यूपी में चुनाव होते हैं तो बहुजन समाज पार्टी को 403 में से 185 सीटें मिलेंगी.'

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
"एबीपी न्यूज" के एक सर्वे में ये बात सामने आई है कि अगर आज यूपी में चुनाव होते हैं तो बहुजन समाज पार्टी को 185 सीटें मिलेंगी.
सच्चाई
"एबीपी न्यूज" का ये सर्वे मार्च 2016 में आया था, न कि हाल-फिलहाल में.

अर्जुन डियोडिया

  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती अभी तक कुछ खास सक्रिय नहीं दिखी हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल 'एबीपी न्यूज' के एक सर्वे के जरिए बसपा सर्मथक 2022 में मायावती की जीत का दावा कर रहे हैं. दरअसल 'एबीपी न्यूज' के इस स्क्रीनशॉट में बताया गया, 'अगर आज यूपी में चुनाव होते हैं तो बहुजन समाज पार्टी को 403 में से 185 सीटें मिलेंगी.' वहीं सर्वे में समाजवादी पार्टी को 80, बीजेपी को 120 और कांग्रेस को 13 सीटें मिलने की बात भी कही गई है.

Advertisement
फैक्ट चेक


एक फेसबुक यूजर ने स्क्रीनशॉट के साथ कैप्शन लिखा, 'मीडिया कम दिखा रही है बसपा की सीटें. 270+ सीट आ रही है बीएसपी की.' फेसबुक पर ये स्क्रीनशॉट इस समय काफी वायरल है. 

क्या है सच्चाई?

इंडिया टुडे ने पाया कि 'एबीपी न्यूज' का ये सर्वे साल 2016 में आया था, न कि हाल-फिलहाल में. कुछ कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें इस सर्वे  से जुड़ा "एबीपी न्यूज" का एक वीडियो मिला. ये वीडियो 'एबीपी न्यूज' के यूट्यूब चैनल पर 16 मार्च, 2016 को अपलोड किया गया था. इस वीडियो में 1.38 मिनट पर वायरल फोटो वाला हिस्सा देखा जा सकता है. 

फैक्ट चेक


उस समय इस सर्वे में अनुमान लगाया गया था कि अगर वर्तमान (मार्च 2016) में चुनाव होते हैं तो बसपा को 185 सीटें मिलेंगी और वो बहुमत हासिल कर सकती है. यह सर्वे यूपी विधानसभा चुनाव 2017 को देखते हुए किया गया था. इस सर्वे को लेकर 16 मार्च, 2016 को 'एबीपी न्यूज' ने एक ट्वीट भी किया था.

Advertisement


क्या कहता है एबीपी का ताजा सर्वे?

यूपी चुनाव 2022 को लेकर 'एबीपी न्यूज' ने 11 दिसंबर को भी एक सर्वे के नतीजे जारी किए हैं. इस सर्वे के अनुसार, अगले साल यूपी चुनाव में बसपा को 12 से 24 सीटें मिलने का अनुमान है, वहीं सत्ताधारी बीजेपी 212-224 सीटें जीत सकती है. सर्वे में समाजवादी पार्टी को 151-163 और कांग्रेस को 2-10 सीटें मिलने की बात कही गई है.


यहां साबित हो जाता है कि 5 साल से ज्यादा पुराने सर्वे के स्क्रीनशॉट को शेयर करके यूपी चुनाव में मायावती की जीत का दावा किया जा रहा है. इसी तरह कुछ दिनों पहले भी एक पुराने सर्वे का स्क्रीनशॉट वायरल हुआ था जिसके जरिए यूपी में पसंदीदा सीएम उम्मीदवार मायावती को बताया जा रहा था. उस वक्त "आजतक" ने इसका खंडन करते हुए खबर भी की थी.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement