मध्य प्रदेश के नेता मनोहरलाल धाकड़ का कथित आपत्तिजनक वीडियो सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई अलग-अलग महिलाओं की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जहां हिंदू समुदाय के लोग दावा कर रहे हैं कि वायरल सीसीटीवी फुटेज में दिख रही महिला मुस्लिम थी, जिसका नाम लुबना कुरैशी है. वहीं, मुस्लिम समुदाय के लोग ये साबित करने में लगे हैं कि वो मयूरी मिश्रा नाम की हिंदू महिला है.
लेकिन सच्चाई ये है कि इनमें से कोई भी तस्वीर वायरल सीसीटीवी फुटेज वाली महिला की नहीं है. जहां इनमें से कुछ आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस यानी AI से बनी हैं. वहीं, कुछ ऐसी महिलाओं की हैं, जिनका दूर-दूर तक मध्य प्रदेश या इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है.
इस स्टोरी में हम चार ऐसी ही तस्वीरों की सच्चाई बताएंगे.
AI से फोटो बनाई, जोड़ा 'मुस्लिम एंगल'
सफेद कढ़ाईदार टॉप पहने हुए इस महिला को मनोहरलाल धाकड़ वाले वायरल वीडियो में दिख रही महिला का बताया जा रहा है. साथ ही, ऐसा कहा जा रहा है कि ये महिला मुस्लिम है जिसका नाम लुबना कुरैशी है.
इसी तरह, काला कढ़ाईदार कुर्ता पहने हुए इस महिला की तस्वीर को भी मनोहरलाल धाकड़ मामले वाली महिला 'लुबना कुरैशी' बताया जा रहा है.
इन दोनों तस्वीरों को शेयर करने वाले पोस्ट्स का आर्काइव्ड वर्जन यहां और यहां देखा जा सकता है.
सच्चाई: इन दोनों ही तस्वीरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कई लोग लिख रहे हैं कि ये AI से बनी हैं. इन तस्वीरों को बारीकी से देखने पर इनमें ऐसी कई चीजें दिखती भी हैं जिनसे इनके AI से बने होने का पता लगता है. जैसे, सफेद टॉप वाली महिला ने दोनों कानों में अलग-अलग डिजाइन के इयररिंग पहने हुए हैं. वहीं, काले कुर्ते वाली महिला की बाईं तरफ की भौंह कुछ ज्यादा ही उभरी हुई दिख रही है.
'AIornot' नाम के टूल ने भी इन दोनों तस्वीरों को AI जेनरेटेड बताया.
ये लड़की तो ओडिशा की निकली!
किसी पार्क में खड़ी सफेद टी-शर्ट पहने हुए इस लड़की की फोटो भी हाइवे वाली महिला की बताकर खूब शेयर हो रही है. वायरल पोस्ट्स में इसका नाम 'मयूरी मिश्रा' बताया जा रहा है.
सच्चाई: ये फोटो ओडिशा में रहने वाली एक दूसरी लड़की की है और उसका नाम मयूरी मिश्रा नहीं है. फोटो वायरल होने पर उसने एक इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिये स्पष्टीकरण जारी किया जिसे नीचे देखा जा सकता है. हमें इस लड़की का एक फेसबुक अकाउंट भी मिला. हम इस स्टोरी में जानबूझकर उसकी पहचान जाहिर नहीं कर रहे हैं.
आजतक ने इस बारे में पुख्ता जानकारी पाने के लिए ओडिशा की इस लड़की से संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि वो एक छात्रा हैं और अपनी तस्वीरों के गलत इस्तेमाल की वजह से बहुत परेशान हैं. वो इन भद्दे पोस्ट्स की साइबर सेल में शिकायत करेंगी.
अमेरिका में रहने वाली महिला को भी नहीं बख्शा
इस फोटो को शेयर करते हुए कई लोग कह रहे हैं कि ये लुबना कुरैशी नाम की महिला है जो जानबूझकर मनोहरलाल धाकड़ को बदनाम करने के लिए बिना कपड़ों के गाड़ी से बाहर निकल आई. उसे अच्छी तरह पता था कि वहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और उसने एक नए तरह के जिहाद को अंजाम देने के लिए एक साजिश के तहत ऐसा किया.
सच्चाई: इस फोटो को रिवर्स सर्च करने से हमें कैलिफॉर्निया, यूएस में स्टैनफोर्ड हेल्थ केयर में काम करने वाली लुबना कुरैशी नाम की महिला का लिंक्डइन अकाउंट मिला. इस अकाउंट में वही फोटो डीपी के तौर पर लगी है, जो इस वक्त मनोहरलाल धाकड़ मामले से जोड़कर वायरल हो रही है.
हमें लुबना का एक फेसबुक अकाउंट भी मिला. इस पर मौजूद तस्वीरों से वायरल तस्वीर की तुलना करने से ये बात साफ हो जाती है कि दोनों अकाउंट एक ही महिला के हैं. इस फेसबुक अकाउंट के अबाउट सेक्शन में भी यही बताया गया है कि लुबना, स्टैनफोर्ड हेल्थ केयर में काम करती हैं.
खबरों के मुताबिक मनोहरलाल धाकड़ वाला वायरल वीडियो 13 मई की रात का है और एनएचएआई के कुछ कर्मचारियों ने इस वीडियो के अंश दिखाकर धाकड़ को ब्लैकमेल करते हुए उनसे दस लाख रुपये मांगे थे. जब डील नहीं हो पाई तो उन्होंने वीडियो वायरल कर दिया.
नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक, इस मामले में नेशनल हाइवे ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया ने तीन कर्मचारियों को निलंबित किया है.
कौन है वायरल वीडियो वाली महिला
कुछ न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार धाकड़ के साथ दिख रही महिला किसी सरकारी स्कूल की टीचर है जिसकी उनसे पहले से दोस्ती थी.
पाकिस्तान का वीडियो भी हो रहा शेयर
इन तस्वीरों के अलावा सोशल मीडिया पर एक अभद्र वीडियो भी शेयर हो रहा है जिसमें एक महिला किसी पत्रकार को कह रही है कि उसे जिस्मफरोशी का शौक है. इस महिला को भी लोग मनोहरलाल धाकड़ के वीडियो वाली महिला बता रहे हैं.
लेकिन असल में ये वीडियो पाकिस्तान का है. रिवर्स सर्च के जरिये हमें पता लगा कि इसे 17 अगस्त, 2023 को यूट्यूब पर शेयर किया गया था. इसके कैप्शन में लिखा है कि जब एक एंकर ने लाहौर की सड़कों पर खुलेआम चल रही जिस्मफरोशी के बारे में एक महिला से सवाल पूछा तो वो जवाब देने के बजाए अपने कपड़े उतारने लगी.
हमें इस वीडियो में महिला से सवाल पूछ रहे पत्रकार का एक अन्य वीडियो भी मिला जिसमें वो अपना नाम उमर बलोच बता रहा है. हमें उमर बलोच का फरवरी, 2023 का एक और वीडियो मिला मिले जिनमें वो एक दूसरी महिला से जिस्मफरोशी से संबंधित सवाल पूछ रहे हैं. इसमें भी उन्होंने वही काला कुर्ता पहना हुआ है जो वायरल वीडियो वाले इंटरव्यूू में पहना था. जाहिर है, ये वीडियो पाकिस्तान का है.
हमने इस बारे में मंदसौर के एसपी अभिषेक आनंद से बात की. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में जब आरोपी महिला से सीसीटीवी फुटेज के बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि वीडियो में वो नहीं हैं. मामले की जांच चल रही है और पुख्ता सबूत मिलने पर ही हम वीडियो वाली महिला की पहचान के बारे में पक्के तौर पर कुछ कह पाएंगे.
ज्योति द्विवेदी