सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट की मानें तो गोवा में एक ओवर लोडिंग नाव के डूबने से 23 लोगों की जान चली गई और 64 लोग लापता हैं.
चौंकाने वाला ये दावा एक वीडियो के साथ किया जा रहा है जिसमें दूर से दर्जनों लोगों से भरी से एक फेरी (बोट) को आते देखा जा सकता है. लेकिन चंद सेकंड बाद ही ये नाव डगमगाने लगती है और फिर पानी में डूब जाती है.
वीडियो के साथ लोग कैप्शन में लिख रहे हैं, “गोवा में आज भीषण हादसा समुद्र में ओवर लोडिंग नाव डुबी. नाव मालिक का लालच पर्यटकों की मौत का कारण बना. 64 लोग लापता, 23 शव बरामद. 40 लोगों को बचाया गया”. इस दावे के साथ वीडियो को फेसबुक, एक्स, और इंंस्टाग्राम पर सैकड़ों लोग शेयर कर चुके हैं. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो गोवा का नहीं है. ये हादसा हाल ही में अफ्रीकी देश कांगो में हुआ है.
कैसे पता की सच्चाई?
वीडियो के बारे में सर्च करने पर हमें हाल-फिलहाल में छपी कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं. अल जजीरा की 3 अक्टूबर की वीडियो रिपोर्ट में इसे पूर्वी कांगो स्थित किवु झील की घटना बताया गया है. साथ में लिखा है कि इस नाव के पलटने से दर्जनों लोगों की मौत हुई है.
न्यूज एजेंसी एपी की खबर में इसी वीडियो के साथ बताया गया है कि इस हादसे में 78 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही खबरों में कईयों के लापता होने की बात भी लिखी है.
“द गार्जियन” की खबर में जीवित बचे लोगों के हवाले से बताया गया है कि इस बोट में 278 यात्री सवार थे, जबकि इसकी झमता सिर्फ 80 लोगों की थी.
ये नाव दक्षिणी किवु के मिनोवा से गोमा इलाके की तरफ जा रही थी. बीबीसी की खबर के अनुसार कांगो में ओवर लोडिंग की वजह से ऐसे हादसे होना सामान्य बात है.
हमें ऐसे हादसों को लेकर छपी कई खबरें मिलीं. इसी साल जून में कांगो की राजधानी किन्शासा के पास स्थित एक नदी में नाव के पलटने से 80 लोगों की जान चली गई थी. अक्टूबर 2023 में भी ऐसे ही एक हादसे में 40 लोग मारे गए थे.
साफ है, कि कांगो में हुई नाव पलटने की घटना को गोवा का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है.
अर्जुन डियोडिया