इजरायली सेना के हमले में हमास चीफ याह्या सिनवार की मौत के कुछ दिन बाद ही इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास के पास ड्रोन हमले किये गए. खबरों के मुताबिक ये हमले लेबनान की ओर से हुए थे. इस बीच सोशल मीडिया पर नेतन्याहू के आवास के पास हमले का बताकर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. कुछ यूजर्स की मानें तो ये दक्षिणी हाइफा के सीजेरिया का वीडियो है जहां नेतन्याहू का निजी आवास है.
वायरल वीडियो में कुछ इमारतें नजर आ रहीं हैं जिनके बीच अचानक एक बड़ा धमाका होता है. इसके बाद पूरा आसमान धुएं के गुबार से भर जाता है. एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “इजरायली पीएम नेतन्याहू के निजी आवास के पास ड्रोन से हमला..हिज्बुल्लाह की ओर से हमले में बाल बाल बचा नेतन्याहू का परिवार.”
फेसबुक पर भी वायरल वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर किया गया है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो 16 अक्टूबर का है जब इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में हमला किया था. वीडियो का नेतन्याहू के घर के पास हुए हमले से कोई लेना देना नहीं है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये वीडियो एक एक्स अकाउंट पर मिला. मगर यहां इसे 16 अक्टूबर को अपलोड किया गया था, जबकि नेतन्याहू के घर के पास 19 अक्टूबर को हमला हुआ था. एक बात तो यहीं साफ हो जाती है कि ये वीडियो प्रधानमंत्री नेतन्याहू के आवास पर हाल में हुए हमले से पहले का है.
कीवर्ड्स सर्च के जरिए हमें इस घटना से जुड़ी कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं. मिडिल ईस्ट मॉनिटर की 16 अक्टूबर की खबर के मुताबिक इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान के म्हाइबिब इलाके में भीषण हमले कर उसे ध्वस्त कर दिया. खबरों में बताया गया है कि अक्टूबर की शुरूआत में, इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह की संभावित गतिविधि का हवाला देते हुए म्हाइबिब सहित दक्षिणी लेबनान के 26 शहरों के निवासियों को वहां से निकल जाने की चेतावनी दी थी.
इसके अलावा हमें मिडिल ईस्ट आई के यूट्यूब चैनल पर 17 अक्टूबर वायरल वीडियो अपलोड किया हुआ मिला. इसके टाइटल में लिखा है, “इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान के म्हाइबिब गांव पर किया हमला.”
द न्यूयॉर्क टाइम्स और अल जजीरा ने भी वायरल वीडियो को दक्षिणी लेबनान पर इजरायली हमले का बताया है.
म्हाइबिब बेरूत से लगभग 115 किलोमीटर दूर, नबातियेह के मरजायून क्षेत्र में स्थित एक गांव है. खबरों के अनुसार, म्हाइबिब में 2100 साल पुरानी मजार है जो पैगंबर बेंजामिन को समर्पित है. इसीलिये, ये जगह धार्मिक और ऐतिहासिक दोनों कारणों से महत्वपूर्ण मानी जाती है.
साफ है कि दक्षिणी लेबनान में हुए इजरायली हमले के वीडियो को नेतन्याहू के घर के पास हुए हमले का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है (रिपोर्ट : अभिषेक पाठक)
फैक्ट चेक ब्यूरो