फैक्ट चेक: क्या है स्प्रिंग लगे पहियों वाली इस अनोखी साइकिल की कहानी?
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि ये जर्मन साइकिल है जो पहले विश्वयुद्ध के दौर में इस्तेमाल होती थी. यह 1905 की हेरेनरेड विक्टोरिया मॉडल 12 साइकिल है जिसमें मॉसर GEW 88 राइफल बंधी होती थी.
Advertisement
आजतक फैक्ट चेक
सच्चाई
वायरल तस्वीर दिख रही साइकिल 1905 की हेरेनरेड विक्टोरिया मॉडल 12 है, जिसमें मॉसर GEW 88 राइफल बंधी होती थी. इसका इस्तेमाल भारत में नहीं, बल्कि पहले विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी में होता था.
चयन कुंडू