जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के केंद्र सरकार के ऐतिहासिक फैसले के बाद से ही सोशल मीडिया पर घाटी से जुड़ी फर्जी खबरें फैलाने का सिलसिला शुरू हो गया है.
वीडियो के जरिए फैलाई फर्जी खबर
अब फेसबुक पर एक वायरल वीडियो से दावा किया जा रहा है कि भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में कश्मीरियों के घर जला दिए हैं. वीडियों में कुछ जलते हुए घर दिख रहे हैं और पीछे से लोगों की चिल्लाने की आवाज सुनी जा सकती है.
झूठा है दावा
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि न तो ये वीडियो बांदीपोरा का है और न ही भारतीय सेना ने ये घर जलाए हैं. यह एक साल पुरानी घटना है जिसमें जम्मू-कश्मीर के बारामूला के एक गांव में चार घरों में भयंकर आग लगी थी.
‘Free Indian Occupied Kashmir’ नाम के एक फेसबुक पेज से 6 अगस्त को इस वीडियो को शेयर किया गया था. अभी तक इस वीडियो को सात हज़ार से भी ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है. ये वीडियो पिछले साल भी वायरल हुआ था. तब भी लाखों लोगों ने इसे शेयर किया था.
दावे का पर्दाफाश
In-Vid टूल की मदद से वीडियो को रिवर्स सर्च करने पर हमें कुछ मीडिया रिपोर्टस मिलीं, जिसमें इस हादसे के बारे में जानकारी दी गई थी.
Rising Kashmir और Kashmir Observer के मुताबिक 27 मार्च, 2018 को लखीपुरा गांव में चार घर और एक गौशाला आग की चपेट में आ गए थे. इस आग में करीब 20 जानवरों के मरने और 7 परिवारों के प्रभावित होने की खबर थी.
खबरों के मुताबिक उस समय पुलिस आग लगने का कारण पुख्ता नहीं कर पाई थी. हमें ऐसी कोई न्यूज़ रिपोर्ट भी नहीं मिली जिसमें इस हादसे के पीछे भारतीय सेना का नाम आया हो.
पिछले साल ऑल्ट न्यूज़ ने भी वीडियो के साथ किए जा रहे दावे को खारिज किया था.
अर्जुन डियोडिया