फैक्ट चेक: कश्मीर में सेना पर घर जलाने के आरोप बेबुनियाद

फेसबुक पर एक वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में कश्मीरियों के घर जला दिए हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
भारतीय सेना ने बांदीपोरा में कश्मीरियों के घर जलाए
सच्चाई
ये महज एक हादसा था जिसमें एक गांव में कुछ मकान और एक गौशाला में आग लग गई थी, इस हादसे से भारतीय सेना का कोई लेना देना नहीं है

अर्जुन डियोडिया

  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के केंद्र सरकार के ऐतिहासिक फैसले के बाद से ही सोशल मीडिया पर घाटी से जुड़ी फर्जी खबरें फैलाने का सिलसिला शुरू हो गया है.

वीडियो के जरिए फैलाई फर्जी खबर

अब फेसबुक पर एक वायरल वीडियो से दावा किया जा रहा है कि भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में कश्मीरियों के घर जला दिए हैं. वीडियों में कुछ जलते हुए घर दिख रहे हैं और पीछे से लोगों की चिल्लाने की आवाज सुनी जा सकती है.

Advertisement

 

झूठा है दावा

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि न तो ये वीडियो बांदीपोरा का है और न ही भारतीय सेना ने ये घर जलाए हैं. यह एक साल पुरानी घटना है जिसमें जम्मू-कश्मीर के बारामूला के एक गांव में चार घरों में भयंकर आग लगी थी.

‘Free Indian Occupied Kashmir’ नाम के एक फेसबुक पेज से 6 अगस्त को इस वीडियो को शेयर किया गया था. अभी तक इस वीडियो को सात हज़ार से भी ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है. ये वीडियो पिछले साल भी वायरल हुआ था. तब भी लाखों लोगों ने इसे शेयर किया था.

दावे का पर्दाफाश

In-Vid टूल की मदद से वीडियो को रिवर्स सर्च करने पर हमें कुछ मीडिया रिपोर्टस मिलीं, जिसमें इस हादसे के बारे में जानकारी दी गई थी.

Advertisement

Rising Kashmir और Kashmir Observer  के मुताबिक 27 मार्च, 2018 को लखीपुरा गांव में चार घर और एक गौशाला आग की चपेट में आ गए थे. इस आग में करीब 20 जानवरों के मरने और 7 परिवारों के प्रभावित होने की खबर थी.

खबरों के मुताबिक उस समय पुलिस आग लगने का कारण पुख्ता नहीं कर पाई थी. हमें ऐसी कोई न्यूज़ रिपोर्ट भी नहीं मिली जिसमें इस हादसे के पीछे भारतीय सेना का नाम आया हो.

पिछले साल ऑल्ट न्यूज़ ने भी वीडियो के साथ किए जा रहे दावे को खारिज किया था.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement