फैक्ट चेक: महाराष्ट्र के अवधान गांव में कांग्रेस प्रत्याशी को शून्य वोट मिलने की बात है गलत, जानिये क्या है पूरा मामला

भारी भीड़ का एक वीडियो शेयर करते हुए कुछ सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि महाराष्ट्र के एक गांव में कांग्रेस प्रत्याशी को शून्य वोट मिलने पर वहां के लोगों ने जमकर हंगामा किया. आजतक ने इस वायरल वीडियो और उसके पीछे किए जा रहे दावे का फैक्ट चेक किया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
महाराष्ट्र के धुले के अवधान गांव में ज्यादातर लोग कांग्रेस समर्थक हैं. इसके बावजूद चुनाव में हुई धांधली की वजह से इस गांव से कांग्रेस प्रत्याशी कुणाल बाबा पाटिल को शून्य वोट मिले.
सच्चाई
कुणाल बाबा पाटिल धुले ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी थे और उन्हें अवधान गांव से कुल 1057 वोट मिले हैं.

ज्योति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST

भारी भीड़ का एक वीडियो शेयर करते हुए कुछ सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि महाराष्ट्र के एक गांव में कांग्रेस प्रत्याशी को शून्य वोट मिलने पर वहां के लोगों ने जमकर हंगामा किया. दावे के मुताबिक, अवधान नामक इस गांव के ज्यादातर लोग कांग्रेस समर्थक हैं और उन्होंने जब देखा कि कांग्रेस प्रत्याशी कुणाल बाबा रोहिदास पाटिल को एक भी वोट नहीं मिला, तो उन्होंने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए सड़कों पर जबरदस्त प्रदर्शन किया. वीडियो में काफी सारे लोग इकट्ठा दिख रहे हैं और नारेबाजी कर रहे हैं. साथ ही, वो हाथ ऊपर उठाकर हल्ला भी मचा रहे हैं.

Advertisement

एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "चुनाव नतीजों में धोखाधड़ी का आरोप लगा रहे महाराष्ट्र के एक गांव के सैंकड़ों लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं, इनके गांव में कांग्रेस को शून्य वोट मिले हैं! प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनका गांव प्रचंड कांग्रेस समर्थित लोगों का है और उन्होंने कांग्रेस को वोट डाले थे. गाँव का नाम अवाधान बताया गया है जहां से कुणाल बाबा पाटिल प्रत्याशी थे."

ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि धुले के अवधान गांव से कांग्रेस प्रत्याशी कुणाल बाबा रोहिदास पाटिल को कुल 1057 वोट मिले हैं. धुले के जिला सूचना अधिकारी विलास बोडके ने खुद आजतक से इस बात की पुष्टि की है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

Advertisement

वायरल पोस्ट के बारे में खोजबीन करने पर हमें जिला सूचना कार्यालय, धुले का एक्स पर एक पोस्ट मिला. यहां बताया गया है कि अवधान गांव में कुल चार मतदान केंद्र थे. इनमें कुणाल बाबा रोहिदास पाटिल को 227, 234, 252 और 344 वोट मिले, यानी कुल 1057 वोट.  

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, धुले ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी राघवेंद्र मनोहर पाटिल जीते हैं, जिन्हें कुल 170398 वोट मिले. वहीं कुणाल बाबा रोहिदास पाटिल को 104078 वोट मिले हैं.

हमने इस बारे में और जानकारी पाने के लिए जिला सूचना अधिकारी विलास बोडके से संपर्क किया. उन्होंने हमें धुले ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में हुए मतदान के आंकड़ों से संबंधित सरकारी दस्तावेज भेजा. इसमें भी रोहिदास पाटिल को अवधान गांव में मिलने वाले वोटों की कुल संख्या 1057 ही लिखी है.

हमने इस बारे में कुणाल बाबा रोहिदास पाटिल से भी बात की. उन्होंने हमें बताया कि उन्हें अवधान गांव में शून्य वोट मिलने की बात पूरी तरह गलत है. हालांकि, उन्हें और उनके समर्थकों को लगता है कि उन्हें अवधान सहित सभी गांवों में जितने वोट मिलने की उम्मीद थी, उससे काफी कम वोट मिले. 

उन्होंने ये भी बताया कि किसी यूजर ने सोशल मीडिया पर उन्हें शून्य वोट मिलने की बात शेयर की थी, जिसके बाद इसी दावे के साथ धुले में विरोध प्रदर्शन वाला वीडियो वायरल हो गया.

Advertisement

वायरल वीडियो की क्या कहानी है?

मराठी भाषा के कई न्यूज आउटलेट्स ने ने हाल ही में इस वीडियो को अवधान के ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन बताकर शेयर किया था. इन खबरों में बताया गया है कि अवधान के ग्रामीण, चुनाव नतीजों से संतुष्ट नहीं थे.

आजतक की धुले संवाददाता रोहिणी ठाकुर ने भी हमें यही बताया कि ये वीडियो धुले का ही है, जब कुणाल बाबा रोहिदास पाटिल के समर्थक उन्हें कम वोट मिलने पर चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. रोहिदास पाटिल के पीए चुडामण पाटिल ने भी हमें यही जानकारी दी कि वीडियो धुले में हुए प्रदर्शन का है.  

हालांकि जिला सूचना कार्यालय, धुले ने ही एक अन्य एक्स पोस्ट में बताया है कि ये वीडियो कहां का है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. साथ ही, धुले में ऐसा कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ है.

साफ है, महाराष्ट्र चुनाव में धुले के अवधान गांव में कांग्रेस उम्मीदवार को शून्य वोट मिलने की बात गलत है.
 

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement