फैक्ट चेक: हैदराबाद का वीडियो ‘योगी की पुलिस का एक्शन’ बताकर वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें हेल्मेट और बुलेटप्रूफ जैकेट पहने कुछ पुलिसवाले कुछ युवकों को पकड़कर ले जा रहे हैं. बीच-बीच में वो उन्हें लाठी से पीट भी रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो उत्तर प्रदेश में योगी की पुलिस का है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो उत्तर प्रदेश का है जहां “आरएसएस वालों को काट डालो” के नारे लगाने वालों पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने कार्रवाई की.
सच्चाई
यह वीडियो हैदराबाद का है जहां पुलिस ने बीजेपी के निलंबित विधायक टी राजा सिंह के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन करने वाले युवकों को गिरफ्तार किया था.

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

क्या ये बात सच है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने ‘आरएसएस वालों को काट डालो’ के नारे लगाने वाले कुछ युवकों को पीट-पीट कर उन्हें सबक सिखा दिया?

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के साथ यही कहा जा रहा है. इस वीडियो में हेल्मेट और बुलेटप्रूफ जैकेट पहने कुछ पुलिसवाले कुछ युवकों को पकड़कर ले जा रहे हैं. बीच-बीच में वो उन्हें लाठी से पीट भी रहे हैं.

Advertisement

ऐसा कहा जा रहा है कि ये वाकया उत्तर प्रदेश का है.

 

एक फेसबुक यूजर ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा, “शाम को 5:00 बजे रैली निकाली, आरएसएस वालों को काट डालो और 7:00 बजे शाम को योगी सरकार का रिजल्ट”.

इंडिया टुडे की फैक्ट चेक टीम ने पाया कि ये वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं बल्कि हैदराबाद का है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?  

वीडियो में एक जगह पुलिस की गाड़ी की नंबर प्लेट नजर आती है. इस पर लिखा नंबर “TS 09 43912” है. खोजने पर पता चला कि ये नंबर हैदराबाद का है.

इसके अलावा, कुछ लोगों ने इसी वीडियो को अगस्त में हैदराबाद का बताते हुए शेयर किया था.

 


इन जानकारियों की मदद से सर्च करने पर हमें एनडीटीवी की एक न्यूज रिपोर्ट मिली जिसमें बताया गया है कि ये वीडियो हैदराबाद का है.

Advertisement

क्या है इस वीडियो की कहानी?
 
दरअसल, 22 अगस्त को बीजेपी के निलंबित विधायक टी राजा सिंह ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी. इसे लेकर कई जगह भारी विरोध प्रदर्शन हुए थे. हैदराबाद के शालिबांडा में आशा टॉकीज के पास प्रदर्शनकारियों ने भारी पथराव किया था. प्रदर्शन के हिंसक होने के बाद हैदराबाद पुलिस ने शालिबांडा और उसके आसपास रहने वाले कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था. साथ ही, उन पर लाठीचार्ज भी किया था. वायरल हो रहा वीडियो तभी का है.

हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें उत्तर प्रदेश की किसी ऐसी रैली का जिक्र हो जहां “आरएसएस वालों को काट डालो” के नारे लगे हों.

साफ है, हैदराबाद में हुई गिरफ्तारियों और लाठीचार्ज के एक वीडियो को उत्तर प्रदेश का बता कर पेश किया जा रहा है.

(रिपोर्ट: मयंक आनंदन)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement