गुरुवार को महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि थी और इस मौके पर देश के कई दिग्गजों ने राजघाट पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. गांधीजी की पुण्यतिथि से जुड़ी एक खबर का स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
स्क्रीनशॉट में भगवा रंग का गमछा पहने कुछ लोगों को जलते हुए तिरंगे झंडे और गांधीजी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की तस्वीर के साथ देखा जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि हिंदू महासभा ने गोडसे का जुलूस निकाला और तिरंगा जलाया.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल तस्वीर फर्जी है. असली तस्वीर में लोग पाकिस्तान का झंडा लिए हुए हैं. वायरल तस्वीर में गोडसे की पिक्चर को भी एडिटिंग करके जोड़ा गया है.
Aman Chouhan नाम के एक फेसबुक यूजर ने इस फर्जी पोस्ट को 26 जनवरी को शेयर किया था. पिछले कई सालों से ये फर्जी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है.
तस्वीर को इंटरनेट पर खोजने पर हमें 2016 में प्रकाशित हुआ नवभारत टाइम्स का एक ब्लॉग मिला, जिसमें वायरल तस्वीर की सच्चाई के बारे में बताया गया था. इस ब्लॉग में मौजूद असली तस्वीर में लोगों को पाकिस्तान का झंडा लिए देखा जा सकता है. तस्वीर में दिख रहे लोग शिवसेना के कार्यकर्ता हैं जिन्होंने 2015 में पाकिस्तान की आतंकवादी गतिविधियों के विरोध में जम्मू में पाकिस्तान का झंडा जलाया था.
Shiv Sena J&K नाम के फेसबुक पेज पर हमें इससे मिलती जुलती कुछ और तस्वीरें भी मिलीं जिसमें लोग पाकिस्तान के झंडे के साथ देखे जा सकते हैं. ये तस्वीरें जुलाई 2015 में अपलोड की गई थीं.
दरअसल फर्जी तस्वीर को इस्तेमाल करते हुए Headline24.in नाम की एक वेबसाइट ने एक लेख प्रकाशित किया था. ये लेख अब इंटरनेट पर मौजूद नहीं है लेकिन इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर सालों से वायरल है.
अर्जुन डियोडिया