सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के जरिए दावा किया गया है कि उत्तराखंड में एक हाथी ने लोगों से भरी एक बस को खाई में गिरने से बचाया है. तस्वीर देखने में लग रहा है कि एक हाथी झाड़ियों में फंसी हुई एक बस को सामने की तरफ से धक्का देकर निकालने की कोशिश कर रहा है.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि यह तस्वीर लगभग 12 साल पुरानी है और बांग्लादेश के बरिसल शहर की है. बस के खाई में गिरने वाली बात भी मनगढंत है.
Success Mantra 4 You नाम के एक फेसबुक पेज ने इस पोस्ट को एक जून को शेयर किया था. अभी तक इस भ्रामक पोस्ट को 14000 से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं.
फोटो को सिर्फ एक रिवर्स सर्च करने पर इसकी सच्चाई सामने आ गई. यह तस्वीर बांग्लादेश में साल 2007 में आए साइक्लोन के बाद की है. न्यूज एजेंसी Associated press के मुताबिक ये तस्वीर बांग्लादेश के बरिसल शहर की है, जहां पर साइक्लोन से हुई तबाही में ये बस रास्ते में फंस गई थी. बस को हटाकर रास्ता साफ करने के लिए इस हाथी की मदद ली गई थी. न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साइक्लोन में बांग्लादेश में हजारों लोगों ने अपनी जान गंवाई थी.
पिछले साल भी ये पोस्ट वायरल थी. उस समय ऑल्ट न्यूज ने भी इस दावे को खारिज किया था. इस फोटो को साल 2017 में झारखंड का बता कर भी शेयर किया जा चुका है.
अर्जुन डियोडिया