फैक्ट चेक: हाथी ने लोगों से भरी बस को खाई में गिरने से बचाया?

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के जरिए दावा किया गया है कि उत्तराखंड में एक हाथी ने लोगों से भरी एक बस को खाई में गिरने से बचाया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
उत्तराखंड में एक हाथी ने बस को खाई में गिरने से बचाया है.
सच्चाई
ये तस्वीर लगभग 12 साल पुरानी है और बांग्लादेश के बरिसल शहर की है.

अर्जुन डियोडिया

  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के जरिए दावा किया गया है कि उत्तराखंड में एक हाथी ने लोगों से भरी एक बस को खाई में गिरने से बचाया है. तस्वीर देखने में लग रहा है कि एक हाथी झाड़ियों में फंसी हुई एक बस को सामने की तरफ से धक्का देकर निकालने की कोशिश कर रहा है.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि यह तस्वीर लगभग 12 साल पुरानी है और बांग्लादेश के बरिसल शहर की है. बस के खाई में गिरने वाली बात भी मनगढंत है.

Advertisement

Success Mantra 4 You नाम के एक फेसबुक पेज ने इस पोस्ट को एक जून को शेयर किया था. अभी तक इस भ्रामक पोस्ट को 14000 से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं.

फोटो को सिर्फ एक रिवर्स सर्च करने पर इसकी सच्चाई सामने आ गई. यह तस्वीर बांग्लादेश में साल 2007 में आए साइक्लोन के बाद की है. न्यूज एजेंसी Associated press के मुताबिक ये तस्वीर बांग्लादेश के बरिसल शहर की है, जहां पर साइक्लोन से हुई तबाही में ये बस रास्ते में फंस गई थी. बस को हटाकर रास्ता साफ करने के लिए इस हाथी की मदद ली गई थी. न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साइक्लोन में बांग्लादेश में हजारों लोगों ने अपनी जान गंवाई थी.

पिछले साल भी ये पोस्ट वायरल थी. उस समय ऑल्ट न्यूज ने भी इस दावे को खारिज किया था. इस फोटो को साल 2017 में झारखंड का बता कर भी शेयर किया जा चुका है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement