फैक्ट चेक: चुनाव आयोग ने आप प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान को अयोग्य घोषित नहीं किया है, ये वीडियो अधूरा है

दिल्ली मतदान के बीच कुछ सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो शेयर करते हुए कह रहे हैं कि ​ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान को चुनाव आयोग ने अयोग्य घोषित कर दिया है. एक एक्स यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "AAP की उम्मीदवार अमानतुल्लाह को चुनाव आयोग ने, अयोग्य घोषित कर दिया है, !!अब इसको वोट देने का कोई फायदा नहीं है अब वक़्त है शिफाउर रहमान को वोट देकर कामयाबी करें और यही हमारी कौम के सच्चे नेता हैं!"

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान को चुनाव आयोग ने अयोग्य घोषित कर दिया है.
सच्चाई
अमानतुल्लाह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में FIR तो दर्ज हुई है. लेकिन उन्हें चुनाव आयोग द्वारा अयोग्य घोषित किए जाने की बात पूरी तरह गलत है.

ज्योति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

दिल्ली मतदान के बीच कुछ सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो शेयर करते हुए कह रहे हैं कि ​ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान को चुनाव आयोग ने अयोग्य घोषित कर दिया है.

इस वीडियो की शुरुआत में एक वॉइसओवर है- "अमानतुल्लाह खान को चुनाव से डिस्क्वॉलिफाई कर दिया है. सुनें उनका बयान." इसके बाद अमानतुल्लाह कहते दिखते हैं- "मुझे जानकारी मिली है कि ये मुझे इलेक्शन से डिस्क्वॉलिफाई."

Advertisement

वीडियो के अगले हिस्से में अमानतुल्लाह की पुलिस के साथ झड़प होती नजर आती है. साथ ही, इस पर बड़े अक्षरों में लिखा है, "ARRESTED". वीडियो के आखिरी हिस्से में वॉइसओवर है- "मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू होने के बाद भी अमानतुल्लाह खान ओखला में प्रचार कर रहे थे, जिसके लिए चुनाव आयोग ने उन्हें डिस्क्वॉलिफाई कर दिया है. इसलिए आप लोग अमानत को वोट देकर अपना वोट खराब न करें."  

 

एक एक्स यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "AAP की उम्मीदवार अमानतुल्लाह को चुनाव आयोग ने, अयोग्य घोषित कर दिया है, !!अब इसको वोट देने का कोई फायदा नहीं है अब वक़्त है शिफाउर रहमान को वोट देकर कामयाबी करें और यही हमारी कौम के सच्चे नेता हैं!"

बता दें कि शिफा-उर-रहमान ओखला विधानसभा सीट से एआईएमआईएम पार्टी के प्रत्याशी हैं.

Advertisement

 

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि अमानतुल्लाह खान के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में FIR तो दर्ज हुई है, लेकिन उन्हें चुनाव आयोग द्वारा अयोग्य घोषित किए जाने की बात सही नहीं है.खबर लिखे जाने तक उन्हें गिरफ्तार भी नहीं किया गया है.

क्या है अमानतुल्लाह के वीडियो की कहानी?

हमें अमानतुल्लाह के आधिकारिक फेसबुक पेज पर वायरल वीडियो का लंबा वर्जन मिला. यहां इसे 5 फरवरी को पोस्ट किया गया था. इसमें अमानतुल्लाह कहते हैं कि उन्हें खबर मिली है कि ओखला में बीजेपी वाले जगह-जगह पैसे बांट रहे हैं. उन्होंने इसकी शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. वो ये भी आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस और प्रशासन पूरी तरह उन्हें हराने में लगा है.

वीडियो के अंत में वो कहते हैं, "बस ये बौखलाए हुए हैं पूरी तरह से, ये जानते हैं कि इलाका पूरी तरह से खड़ा हो गया है, हमारे साथ है. अब ये किसी न किसी तरह से लॉ एंड ऑर्डर बिगाड़ करके वोटिंग को भी स्लो करना चाहते हैं. और मुझे खुद, ये डिस्क्वॉलिफाई किसी न किसी बहाने से... मुझे जानकारी मिली है कि ये मुझे इलेक्शन से डिस्क्वॉलिफाई करना चाहते हैं. तो मैं बस आवाम से ये कहना चाहता हूं कि बहुत सारे प्रोपोगैंडा अभी आएंगे, आप बहकावे में नहीं आना है."  

Advertisement

साफ पता लग रहा है कि अमानतुल्लाह के बयान का एक छोटा-सा वाक्य ''मुझे जानकारी मिली है कि ये मुझे इलेक्शन से डिस्क्वॉलिफाई'' भ्रामक तरीके से क्रॉप करके शेयर किया जा रहा है, जिससे पूरी बात स्पष्ट नहीं हो रही.

 

 


वहीं, अमानतुल्लाह की पुलिस से झड़प का वीडियो 5 फरवरी को कुछ न्यूज आउटलेट्स ने शेयर किया है. साथ ही, बताया है कि ये अमानतुल्लाह और पुलिस के बीच हुई झड़प का वीडियो है. वीडियो शेयर करते हुए कुछ लोगों ने सवाल भी उठाया है कि पहले अमानतुल्लाह की टीम आचार संहिता का उल्लंघन करती है और जब पुलिस कार्रवाई करती है तो वो पुलिस से झड़प करने लगते हैं.
 
जामिया नगर पुलिस स्टेशन में हुई FIR  

द हिंदू की 5 फरवरी की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के जामिया नगर पुलिस स्टेशन में अमानतुल्लाह खान के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में एफआईआर दर्ज हुई है. ये कार्रवाई तब की गई जब उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसमें वो बाटला हाउस इलाके में 4 फरवरी की देर रात स्टिकर और चुनाव प्रचार सामग्री बांटते दिख रहे हैं.

हमने देखा कि कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अलग-अलग वीडियो शेयर करते हुए चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए शिकायत की है कि अमानतुल्लाह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं.

Advertisement

इनमें से एक वीडियो में किसी सड़क पर चुनावी पोस्टर बिखरे हुए दिख रहे हैं, एक में अमानतुल्लाह कुछ लोगों का शुक्रिया अदा कर रहे हैं. इस तरह के कई वीडियोज पर डीसीपी साउथ ईस्ट दिल्ली ने कमेंट किया है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है.  

अगर अमानतुल्लाह को चुनाव आयोग ने सचमुच डिसक्वॉलिफाई किया होता, तो सभी जगह इसके बारे में खबर छपी होती पर हमें ऐसा कुछ नहीं मिला.

साफ है, एक अधूरा वीडियो शेयर करके कहा जा रहा है कि चुनाव आयोग ने अमानतुल्लाह को डिस्क्वालिफाई कर दिया है, जिससे लोगों में भ्रम फैल रहा है.

---- समाप्त ----
(इनपुट: संजना सक्सेना)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement