फैक्ट चेक: क्या कश्मीरी महिला ने राहुल गांधी से वापस जाने को कहा?

सोशल वीडियो पर वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि कश्मीर के लोगों ने राहुल से कहा कि मोदी जी हमारे लिए अच्छा कर रहे हैं, इसलिए उन्हें वापस लौट जाना चाहिए. हालांकि, वायरल हो रहे वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
कश्मीरी महिला ने राहुल गांधी से कहा कि मोदी कश्मीरी लोगों के लिए ठीक कर रहे हैं इसलिए वे वापस जाएं.
सच्चाई
महिला राहुल गांधी से अपना अनुभव साझा कर रही थी कि कैसे लोग प्रभावित हुए हैं.

अमनप्रीत कौर

  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फ्लाइट में एक महिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से कुछ कह रही है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि कश्मीर के लोगों ने राहुल से कहा कि मोदी जी हमारे लिए अच्छा कर रहे हैं, इसलिए उन्हें वापस लौट जाना चाहिए. हालांकि, वायरल हो रहे वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है.

Advertisement

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो में दिख रही ​महिला राहुल गांधी से अपना अनुभव साझा कर रही है, न कि उन्हें वापस जाने को कह रही है.

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

यह वीडियो फेसबुक  और ट्विटर  पर वायरल हुआ. वीडियो के साथ कैप्शन था: “फ्लाइट में कश्मीरी लोग राहुल से: मोदी हमारे लिए अच्छा कर रहे हैं. आप कश्मीर आ करके हमारी परेशानी क्यों बढ़ा रहे हैं. कृपया वापस जाएं.!”

हालांकि, फेसबुक और ट्विटर पर वायरल कुछ वीडियो में महिला को सुना जा सकता है, लेकिन कुछ वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके उसे संपादित किया गया है. यह घटना तब की है ​जब विपक्षी नेताओं का डेलीगेशन श्रीनगर का दौरा करके वहां से शनिवार (24 अगस्त) को वापस दिल्ली आ रहा था. जिस फ्लाइट से ​राहुल गांधी और अन्य नेता दिल्ली आ रहे थे, उसी फ्लाइट में उनका इस महिला से सामना हुआ था.   

Advertisement

कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों ने इस घटना की खबर भी प्रकाशित की थी.

वीडियो में महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि “वे छोटे छोटे बच्चे हैं, हम उन्हें देखना चाहते हैं, मेरा भाई हॉर्ट पेशेंट है, उसे अपने बच्चों से मिलने से रोक दिया गया, उसके परिवार को नहीं पता है कि वह पिछले 10 दिन से कहां है. हम परेशानी में हैं.”

पूर्वी उत्तर प्रदेश की महासचिव प्रियंका गांधी ने भी रविवार को यह वीडियो ट्वीट किया था.

12 विपक्षी नेताओं के साथ राहुल गांधी 24 अगस्त को घाटी की वास्तविक स्थिति जानने के लिए कश्मीर पहुंचे थे लेकिन उन्हें श्रीनगर एयरपोर्ट से बाहर नहीं जाने दिया गया. उन्हें शाम की फ्लाइट से वापस दिल्ली भेज दिया गया.

इस तरह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला राहुल गांधी से कह रही थी कि कि अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद बंदी की वजह से घाटी में किस तरह जन जीवन प्रभावित हो रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement