फैक्ट चेक: क्या जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने में चूक गए फिल्मी सितारे?

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार देशभक्ति और भारतीय सेना से जुड़ी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. इसी को लेकर अब सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैंं कि अक्षय सेना पर फिल्में बनाकर करोड़ो रुपये कमाते हैं, मगर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के निधन पर उन्होंने एक ट्वीट तक नहीं किया. 

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, शाहरुख खान और आमिर खान ने जनरल बिपिन रावत के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि नहीं दी.
सच्चाई
अक्षय कुमार ने फेसबुक और ट्विटर पर जनरल रावत को श्रद्धांजलि दी थी. लेकिन ये बात सच है कि खबर लिखे जाने तक शाहरुख खान और आमिर खान ने सार्वजनिक तौर पर जनरल रावत के निधन को लेकर कुछ नहीं कहा है.

अर्जुन डियोडिया

  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार देशभक्ति और भारतीय सेना से जुड़ी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. इसी को लेकर अब सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैंं कि अक्षय सेना पर फिल्में बनाकर करोड़ों रुपये कमाते हैं, मगर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के निधन पर उन्होंने एक ट्वीट तक नहीं किया. 

सिर्फ अक्षय ही नहीं, लोग कुछ ऐसा ही दावा शाहरुख खान और आमिर खान के लिए भी कर रहे हैं कि इन दोनों ने भी जनरल रावत की मौत पर कुछ नहीं कहा. फेसबुक और ट्विटर पर ये पोस्ट काफी वायरल हो रही है. 

Advertisement
Fact Check


क्या है सच्चाई?

इंडिया टुडे ने पाया कि वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा पूरी तरह सही नहीं है. दरअसल, अक्षय कुमार ने फेसबुक और ट्विटर पर जनरल रावत को श्रद्धांजलि दी थी. लेकिन ये बात सच है कि खबर लिखे जाने तक शाहरुख खान और आमिर खान ने सार्वजनिक तौर पर जनरल रावत के निधन को लेकर कुछ नहीं कहा है. 

जनरल बिपिन रावत के निधन की पुष्टि भारतीय वायुसेना ने 8 दिसंबर की शाम को कर दी थी.  अगले दिन सुबह अक्षय कुमार ने- फेसबुक और ट्विटर पर जनरल रावत और अन्य जवानों के निधन पर शोक प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. 

 

Fact Check

हालांकि, अक्षय कुमार के इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए कुछ लोगों ने सवाल उठाए कि उन्हें जनरल रावत को श्रद्धांजलि देने में इतना समय क्यों लग गया. लेकिन ये कहना गलत है कि अक्षय ने जनरल रावत के निधन पर ट्वीट तक नहीं किया. 

शाहरुख खान के सोशल मीडिया अकाउंट्स को चेक करने पर हमें वहां जनरल रावत के निधन को लेकर कोई पोस्ट नहीं मिली. अगर बात करें आमिर खान की तो वो सोशल मीडिया पर अब मौजूद नहीं हैं. कुछ महीनों पहले आमिर ने खुद ये ऐलान किया था कि वो सोशल मीडिया छोड़ रहे हैं. खोजने पर हमें ऐसी कोई खबर भी नहीं मिली जिसमें बताया गया हो कि आमिर और शाहरुख ने जनरल रावत को श्रद्धांजलि दी है. 

इस बारे में पुष्टि करने के लिए हमने दोनों की पीआर टीम से भी संपर्क करने की कोशिश की. आमिर खान की पीआर टीम की सदस्य शिल्पा हांडा ने हमें बताया कि "आमिर जनरल रावत और उनके परिवार से कभी नहीं मिले. आमिर सोशल मीडिया पर भी नहीं है इसलिए वो जनरल रावत की बेटी से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि वो अपनी संवेदना जाहिर कर सकें."

खबर लिखे जाने तक हमें शाहरुख की पीआर टीम से कोई जवाब नहीं मिला था. अगर उनका जवाब आता है तो उसे खबर में अपडेट किया जाएगा.  

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement