फैक्ट चेक: आजतक की एंकर का डीपफेक वीडियो वायरल, नहीं किया आंखों की दवा का प्रचार

अगर आप इस वीडियो को गौर से देखें, तो पाएंगे कि इसमें अंजना और डॉ. राहिल- दोनों के होंठों का मूवमेंट बेहद अजीब लगता है. दोनों की आवाज भी असली नहीं लगती. ये वीडियो डीपफेक तकनीक से बनाया गया है. अंजना और डॉ. राहिल के ये वीडियो एडिटेड हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में आजतक की एंकर अंजना ओम कश्यप और डॉ. राहिल चौधरी आंखों की दवा का प्रचार कर रहे हैं. ये दवा सात घंटे के अंदर कमजोर नजर को दुरुस्त कर सकती है.
सच्चाई
ये एक डीपफेक वीडियो है. दोनों ने इस तरह की किसी दवा का प्रचार नहीं किया है.

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

आजतक की एंकर अंजना ओम कश्यप का एक डीपफेक वीडियो काफी वायरल है जिसमें वो कमजोर नजर को दुरुस्त करने वाला एक 'चमत्कारी नुस्खा' बताती नजर आ रही हैं. इस नुस्खे के मुताबिक, अगर आप एक विशेष सोडा ड्रिंक पी लें, तो सात घंटे के अंदर आपकी कमजोर नजर ठीक हो सकती है.

वीडियो का शुरुआती हिस्सा किसी न्यूज बुलेटिन का लग रहा है. इसमें आजतक का लोगो लगा है और बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है- “अगर आपका नेत्र विशेषज्ञ कहता है कि ऑपरेशन के बिना दृष्टि बहाल नहीं हो सकती, तो वह झूठ बोल रहा है”.

Advertisement

इसमें अंजना कहती दिख रही हैं, “अच्छी खबर है, भारत में दृष्टिहीनता और दृष्टि कमजोर होने की समस्या का अंत हो चुका है. डॉ. राहिल चौधरी ने फार्मास्यूटिकल कंपनियों का सबसे बड़ा गंदा राज उजागर कर दिया है, जिसे वे 77 सालों से दुनिया से छुपाते आ रहे थे. डॉ. राहिल चौधरी ने इस सरल तरीके की खोज की है.”

इसके बाद, वीडियो में एक डॉक्टर नजर आते हैं. वो कहते हैं, “मेरा नाम डॉ. राहिल चौधरी है और मैं 27 साल से नेत्र विज्ञान और आंखों की बीमारियों का अध्ययन कर रहा हूं. मैंने इंडोनेशिया में 770 से ज्यादा वैज्ञानिक प्रयोग किए हैं. वास्तव में दृष्टि गिरने का कारण आपकी जीवनशैली, अंधेरे में पढ़ना, फोन, उम्र, या जेनेटिक्स नहीं है. 

इसे महंगी दवाओं या ऑपरेशन से ठीक नहीं किया जा सकता. लेकिन मैंने इसका समाधान ढूंढ़ लिया है. साधारण सोडा पेय के माध्यम से अब तक पांच लाख से अधिक मरीजों ने अपनी दृष्टि को बहाल किया है और वह भी मात्र 7 घंटे में. यह विधि वैज्ञानिक और क्लीनिकल परीक्षणों द्वारा प्रमाणित की जा चुकी है.”  

Advertisement

ये वीडियो फेसबुक पर काफी वायरल है. ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

काफी सारे लोग वीडियो में कही जा रही बात को सही मान रहे हैं. लेकिन असलियत ये है कि न तो वीडियो में दिख रहे डॉक्टर राहिल चौधरी ने कभी इस तरह की किसी दवा का प्रचार किया है और न ही एंकर अंजना ओम कश्यप ने ऐसी कोई खबर पेश की है.

ये वीडियो डीपफेक तकनीक से बनाया गया है. अंजना और डॉ. राहिल के ये वीडियो एडिटेड हैं.  

वीडियो में ही छुपे हैं इसके नकली होने के सुराग

अगर आप इस वीडियो को गौर से देखें, तो पाएंगे कि इसमें अंजना और डॉ. राहिल- दोनों के होंठों का मूवमेंट बेहद अजीब लगता है. दोनों की आवाज भी असली नहीं लगती.

वीडियो का अंजना ओम कश्यप वाला हिस्सा आजतक के न्यूज बुलेटिन को एडिट करके बनाया गया है.

वहीं, वीडियो के जिस हिस्से में डॉक्टर नजर आता है, उसके बारे में पता करने के लिए हमने इसके कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया. ऐसा करने से हमें इससे मिलता-जुलता वीडियो इंस्टाग्राम पर मिला. यहां बताया गया है कि ये यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट से लिया गया है.

रणवीर इलाहाबादिया के यूट्यूब चैनल पर हमें इस पॉडकास्ट का पूरा वीडियो मिल गया. इसे यहां 29 मार्च, 2024 को पोस्ट किया गया था. इस एपिसोड में रणवीर ने आंखों के डॉक्टर, डॉ. राहिल चौधरी से बातचीत की थी. डॉ. राहिल चौधरी, 'आई7 हॉस्पिटल' के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. हमने इस इंटरव्यू का पूरा वीडियो देखा. इसमें डॉ. राहिल ने कहीं भी सोडा पेय के जरिये आंखों का इलाज करने की बात नहीं की है.

Advertisement

हमने ये वीडियो डॉ. राहिल के सोशल मीडिया एंड डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर जोगेंदर शर्मा को भी भेजा. उन्होंने हमें बताया कि वीडियो में कही जा रही सारी बातें गलत हैं और डॉ. राहिल ने ऐसा कुछ नहीं कहा. जोगेंदर ने बताया, “न तो डॉ. राहिल ने इंडोनेशिया में कोई वैज्ञानिक रिसर्च की है और न ही उन्होंने कमजोर नजर को ठीक करने वाला कोई सोडा पेय बनाया है.”    

वायरल फेसबुक पोस्ट के वीडियो में डॉ. राहिल एक लिंक पर क्लिक करने के लिए कहते हैं. ऐसा करने से 'hallcaum.com' नाम की एक वेबसाइट खुलती है. इस पूरी वेबसाइट में सिर्फ एक पेज है, जिसमें सेहतमं​द दिनचर्या अपनाने की सलाह दी गई है. हैरत की बात तो ये है कि इसमें कहीं भी आंखों के इलाज  के बारे में कुछ नहीं है.

domaintools.com नामक टूल के मुताबिक, इस वेबसाइट को कई लोगों ने फिशिंग, मैलवेयर और स्पैम के लिए रिपोर्ट किया है.

कभी भी अपने फोन या कंप्यूटर पर इस तरह के लिंक नहीं खोलने चाहिए क्योंकि इनके जरिये जालसाज आपकी निजी जानकारियां चुरा सकते हैं.

क्यों कमजोर होती है नजर?

'कोलरैडो आई सर्जन्स' वेबसाइट के मुताबिक, नजर कमजोर होने के पीछे अनुवांशिक कारण, बढ़ती उम्र, खराब जीवनशैली, डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारियां आदि हो सकती हैं.

Advertisement

इससे पहले भी एंकर अंजना ओम कश्यप के मधुमेह की दवा और गेमिंग एप का प्रचार करते हुए डीपफेक वीडियो वायरल हो चुके हैं. उस वक्त हमने इनकी सच्चाई बताई थी.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement