फैक्ट चेक: महीनों पुरानी तस्वीर के जरिये भारत बंद के दौरान कांग्रेस की गुंडागर्दी का दावा
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल पोस्ट में कही जा रही बात भ्रामक है. ये तस्वीर इसी साल मई की है और पश्चिम बंगाल के बारासात शहर की है. इसका किसान संगठनों के भारत बंद से कोई संबंध नहीं है.
Advertisement
आजतक फैक्ट चेक
सच्चाई
तस्वीर इसी साल मई की है और पश्चिम बंगाल के बारासात शहर की है. इसका किसान संगठनों के भारत बंद से कोई संबंध नहीं है.
अर्जुन डियोडिया