फैक्ट चेकः बीजेपी कार्यकर्ताओं के जश्न का वीडियो पाकिस्तान का नहीं

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि बीजेपी ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एंट्री कर ली है. वीडियो में लोगों का एक समूह बीजेपी के समर्थन में नारे लगा रहा है और पार्टी का झंडा लहरा रहा है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
बीजेपी ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में अपनी नई शाखा खोली है.
सच्चाई
ये वीडियो पाकिस्तान का नहीं है और इसे आम चुनाव के समय जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में शूट किया गया था.

अर्जुन डियोडिया

  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि बीजेपी ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एंट्री कर ली है. वीडियो में लोगों का एक समूह बीजेपी के समर्थन में नारे लगा रहा है और पार्टी का झंडा लहरा रहा है. इस वीडियो में बुर्का पहने कई महिलाएं दिख रही हैं, इस वीडियो में ग्राफिक्स के जरिये लिखा है ‘ये तस्वीरें पाकिस्तान के बलूचिस्तान की हैं, भारत की नहीं.’

Advertisement

सच्चाई क्या है?

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि ये वीडियो पाकिस्तान का नहीं है. ये तस्वीरें 2019 आम चुनाव के दौरान जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में ली गई थीं.

कई लोगों के साथ-साथ ट्विटर वेरिफाइड यूजर अतुल कुशवाहा ने भी 11 अगस्त को ये वीडियो ट्वीट किया. इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक 450 से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किया और हजारों लोगों ने पसंद किया.

अतुल कुशवाहा को बीजेपी के कई मंत्री फॉलो करते हैं और इनके ट्विटर हैंडल के मुताबिक ये बीजेपी किसान मोर्चा के नेता हैं.

ये वीडियो फेसबुक पर भी वायरल है

वीडियो की जांच

इस वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि लोग किसी सोफी साहब के समर्थन में नारे लगा रहे हैं. कुछ कीवर्ड की मदद से जब हमने इस वीडियो को ढूंढा तो हमें यूट्यूब पर पंजाब केसरी टीवी चैनल पर इसी तरह का वीडियो मिल गया.

Advertisement

इस वीडियो में भी वायरल वीडियो की तरह नारे लगाये जा रहे हैं.

इस वीडियो के साथ लिखा गया है. “अनंतनाग से बीजेपी उम्मीदवार सोफी यूसुफ ने पर्चा दाखिल किया ”

आगे पड़ताल करने पर हमें आम चुनाव 2019 के दौरान अनंतनाग से बीजेपी उम्मीदवार सोफी यूसुफ का वीडियो मिला.

सोफी यूसुफ ने खुद इस जुलूस का वीडियो 30 मार्च 2019 को ट्वीट किया था.

 

सोफी युसूफ जम्मू कश्मीर बीजेपी के उपाध्यक्ष हैं और वह नेशनल कॉन्फ्रेंस के हसनैन मसूदी से चुनाव हार गए थे. ये पोस्ट आम चुनाव के दौरान भी वायरल हुई थी जिसे बीबीसी ने भी गलत बताया था.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement