फैक्ट चेक: प्रशांत किशोर नहीं हुए बीजेपी में शामिल, फर्जी है ये लेटर

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि बीजेपी ने प्रशांत किशोर को राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता नियुक्त कर दिया है. इस दावे के साथ एक लेटर भी शेयर किया जा रहा है जिसमें कहा गया है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रशांत किशोर को राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
प्रशांत किशोर को जेपी नड्डा ने बीजेपी का राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता नियुक्त कर किया.
सच्चाई
ये लेटर फर्जी है. प्रशांत की पार्टी जन सुराज और बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने आजतक से इस बात की पुष्टि की है.

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:53 AM IST

क्या राजनीतिक सलाहकार और जन सुराज पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर बीजेपी में शामिल हो गए हैं? सोशल मीडिया पर एक फोटो खूब वायरल हो रही है जिसके मुताबिक भारतीय जनता पार्टी ने प्रशांत किशोर को अपना राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है.

वायरल फोटो में बीजेपी के कथित लेटरहेड का स्क्रीनशॉट है जिसमें लिखा है कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तत्काल प्रभाव से प्रशांत किशोर को राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया है.

Advertisement

एक यूजर ने इस नोटिस को ‘एक्स’ पर शेयर करते हुए लिखा है, "BJP के B टीम प्रशांत किशोर को बधाई दीजिए, चला था बिहार बदलने, खुद ही बदल गया. जहां से शुरू किया था, वहीं पहुंच गया ढोंगी" इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

लेटर को फेसबुक और एक्स पर और भी कई यूजर्स ने शेयर किया है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये लेटर फर्जी है. प्रशांत किशोर ने आजतक से इस बात की पुष्टि की है. जन सुराज पार्टी ने भी इस लेटर को फर्जी बताया है.  

जन सुराज पार्टी के एक्स हैंडल पर एक ट्वीट के जरिए कांग्रेस नेता जयराम रमेश पर आरोप लगाए गए हैं कि वो इस फर्जी लेटर को शेयर कर रहे हैं.

जन सुराज के ट्वीट में एक व्हाट्सएप चैट का स्क्रीकनशॉट है जिसे देखने से ऐसा लगता है कि जयराम रमेश ने इस लेटर को किसी को भेजा है. हालांकि हम यहां इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि इस स्क्रीकनशॉट की सच्चाई क्या है.  

Advertisement

लेटर में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के कथित हस्ताक्षर देखे जा सकते हैं. हमने अरुण सिंह से भी संपर्क किया. उन्होंने भी हमें यही बताया कि ये लेटर फेक है.

जाहिर है, लोकसभा चुनाव के बीच प्रशांत किशोर के बीजेपी में शामिल होने का झूठा दावा कर भ्रम फैलाया जा रहा है.

प्रशांत किशोर ने हाल ही में कहा है कि लोकसभा चुनाव में एनडीए 2019 की तुलना में कमजोर नहीं पड़ेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि खराब नतीजे आने पर राहुल गांधी को राजनीति से अपने कदम पीछे खींचने पर विचार करना चाहिए.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement