फैक्ट चेक: बिहार चुनाव में हार के बाद खेसारी लाल यादव को घमंडी बताते हुए लोगों ने शेयर किया भ्रामक वीडियो

चुनाव परिणाम के बाद से ही खेसारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसके आधार पर लोग उन्हें अहंकारी बताते हुए उनपर तंज कस रहे हैं. हालांकि आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि खेसारी ने खुद के लिए ऐसा नहीं कहा था.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
घमंड में आकर खेसारी लाल यादव ने कहा था कि वो ब्रह्मा के लिखे लेख को भी मिटा सकते हैं लेकिन वो खुद चुनाव हार गए.
सच्चाई
खेसारी ने खुद के लिए ऐसा नहीं कहा था. उन्होंने दिनेश लाल यादव के एक पुराने बयान को दोहराते हुए उनपर तंज किया था.

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:27 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने प्रचंड जीत हासिल की है. वहीं छपरा से आरजेडी के स्टार उम्मीदवार खेसारी लाल यादव को हार का मुंह देखना पड़ा है. चुनाव परिणाम के बाद से ही खेसारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसके आधार पर लोग उन्हें अहंकारी बताते हुए उनपर तंज कस रहे हैं.

दरअसल वीडियो में खेसारी को ये बोलते हुए सुना जा सकता है - “हमें हराने के लिए कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ है. हम ब्रह्मा की लिखी हुई लकीर को भी मिटा सकते हैं.”

Advertisement

वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “ब्रह्मा जी ने इनकी चुनौती को हार में बदल दिया इसलिए कहते मन में घमंड और होठों पर लगाम रखना चाहिए.

हालांकि आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि खेसारी ने खुद के लिए ऐसा नहीं कहा था. उन्होंने यूपी से बीजेपी संसद और भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव के एक पुराने बयान को दोहराते हुए उनपर तंज किया था.

कैसे पता की सच्चाई?

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इंस्टाग्राम पर इससे मिलता-जुलता एक वीडियो मिला जिसके मुताबिक उन्होंने ये भाषण बिहार की हरसिद्धि विधानसभा में दिया था.

इस जानकारी के साथ सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन ‘दबंग स्टेज शो’ नाम के एक फेसबुक पेज पर मिला. इसमें खेसारी भाषण देते हुए कहते हैं, “हमारे दिनेश भईया एक बात कहे थे चुनाव में, कि हमें हराने के लिए कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ है. हम ब्रह्मा की लिखी हुई लकीर को भी मिटा सकते हैं. एक और नारा लगा था, जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे. अरे यार, तुम्हारी इतनी औकात हो गई कि तुम राम को लाओगे?”

Advertisement

यानि साफ है कि वो ये बात दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के लिए कह रहे थे, न कि खुद के लिए. उनके भाषण के इसी हिस्से की शुरुआती लाइन को काटकर वायरल कर दिया गया. एसडीएम म्यूजिक नाम के यूट्यूब चैनल पर भी इस भाषण को सुना जा सकता है.

दरअसल लोकसभा चुनाव 2019 के वक्त निरहुआ इस बयान के लिए काफी चर्चा में आए थे. एक टीवी चैनल को इंटरव्यू देते हुए उन्होंने कहा था कि “मुझे हराने वाला कोई पैदा नहीं हुआ क्योंकि मैं स्वतंत्र आदमी हूं. मेरी विचारधारा स्वतंत्र है. किसी का गुलाम नहीं हूं.” इसके बाद निरहुआ ने रामधारी सिंह दिनकर की कविता गुनगुनाई और कहा - “मैं ईश्वर के लिखे लेख को भी हटा सकता हूं, मिटा सकता हूं. अगर मैं अपनी सोच रखता हूं, विचार रखता हूं.”

अपने भाषण में निरहुआ का यही बयान दोहराते हुए खेसारी ने उनपर तंज किया था लेकिन उनके वीडियो से छेड़छाड़ कर एक अधूरा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है जिससे ऐसा लगे कि ये सब बातें उन्होंने खुद के लिए कहीं थी.

रिपोर्ट: अभिषेक पाठक

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement