मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में बांग्लादेशी अपराधियों का हाथ होने का आरोप लगाया है. साथ ही, बंगाल में उन लोगों की घुसपैठ करवाने के लिए बीजेपी और सीमा सुरक्षा बल को जिम्मेदार ठहराया है. कुछ खबरों के मुताबिक, मुर्शिदाबाद हिंसा मामले की शुरुआती जांच में भी बांग्लादेशी कनेक्शन सामने आया है. लेकिन, अब तक कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया है जो इस बात की पुष्टि कर सके. वहीं, बांग्लादेश की सरकार ने खुद पर लगे इन आरोपों को खारिज कर दिया है.
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम आदमियों को नावों पर सवार देखा जा सकता है. साथ ही, पीली शर्ट में खड़ा एक शख्स बांग्ला में कुछ बोल रहा है. लोगों की मानें तो ये मुसलमान, बांग्लादेश से बंगाल में घुसपैठ कर रहे हैं.
वीडियो के अंदर मौजूद टेक्स्ट में लिखा है, “बांग्लादेश से मुल्ले बंगाल पहुंच रहे हैं सरकार सो रही है. शेयर करें फॉलो करें मोदी जी राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए.”
फेसबुक पर इसे शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “बांग्लादेश से मुल्ले पहुंच रहे है बंगाल. मोदी सरकार अब तो आंख खोलो राष्ट्रपति शासन लागू करो.”
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो फरवरी 2024 का है, जब ये लोग बांग्लादेश के चार मोनाई में हुए इज्तिमा के लिए जा रहे थे.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वीडियो में पीली शर्ट पहना आदमी बांग्ला में बोल रहा है कि बिस्वा इज्तिमा 31 जनवरी को शुरू होने वाला है, लेकिन उससे पहले ही मुसलमानों की भीड़ आने लगी है. इज्तिमा का मतलब ‘इकट्ठा होना’ होता है. इसमें मुसलमान समुदाय के लोग एक जगह इकट्ठा होकर दुआ करते हैं.
बता दें कि बिस्वा इज्तिमा, बांग्लादेश में 31 जनवरी, 2025 को तुराग नदी के तट पर शुरू हुआ था. हो सकता है कि तब ये वीडियो इस कार्यक्रम से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर शेयर किया गया हो.
लेकिन, वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये साल 2024 के एक यूट्यूब शॉर्ट में मिला. फरवरी 2024 में ये वीडियो ‘चार मोनाई’ के हैशटैग के साथ यूट्यूब पर अपलोड किया गया था.
खबरों के मुताबिक, चार मोनाई बांग्लादेश के बारिसल जिले का एक इलाका है, जहां हर साल चार मोनाई इज्तिमा होता है. इस तीन-दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में मुसलमान नाव पर सवार होकर नदी के रास्ते से आते हैं. साल 2024 में ये इज्तिमा 26 से 28 फरवरी तक चला था.
बांग्ला कीवर्ड की मदद से सर्च करने पर हमें 28 फरवरी, 2024 के कुछ पोस्ट्स में वायरल वीडियो का लंबा वर्जन मिला. इनमें इस वीडियो को चार मोनाई महफिल 2024 का बताया गया था. इन पोस्ट्स में वायरल वीडियो वाली नाव के अलग एंगल से बने वीडियो भी मौजूद हैं. सभी पोस्ट्स में नावों के इस काफिले को बांग्लादेश के चार मोनाई का बताया गया है.
साफ है, बांग्लादेश के एक इज्तिमा में जा रहे मुसलमानों के पुराने वीडियो को मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के बाद बंगाल से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
संजना सक्सेना