फैक्ट चेक: क्या बुर्का पहनने के लिए गिरफ्तार हुई ये महिला?

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि ये फोटो ऑस्ट्रेलिया की नहीं, बल्कि स्पेन की है. इस महिला को स्पेन की काउंटर टेरर पुलिस ने दूसरी महिलाओं को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट में भर्ती करवाने के आरोप में गिरफ्तार था.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ऑस्ट्रेलिया में एक मुस्लिम महिला को बुर्का पहनने पर गिरफ्तार किया गया है.
सच्चाई
ये फोटो ऑस्ट्रेलिया की नहीं, बल्कि स्पेन की है. इस महिला को स्पेन की पुलिस ने दूसरी महिलाओं को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट में भर्ती करवाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

अर्जुन डियोडिया

  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब शेयर हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया में एक मुस्लिम महिला को बुर्का पहनने पर गिरफ्तार किया गया है. तस्वीर में एक सुरक्षाकर्मी के साथ बुर्के में एक महिला दिखाई दे रही है जिसके हाथ में हथकड़ी लगी है. दावे में लिखा है कि यह मुस्लिम महिला गिरफ्तार हो गई लेकिन बुर्का नहीं हटाकर इस्लाम की रक्षा की.

Advertisement

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि ये फोटो ऑस्ट्रेलिया की नहीं, बल्कि स्पेन की है. इस महिला को स्पेन की काउंटर टेरर पुलिस ने दूसरी महिलाओं को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट में भर्ती करवाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

इस पोस्ट को Riyaz Shaikh नाम के एक फेसबुक यूजर ने 27 मार्च को पोस्ट किया था जिसे अभी तक 37000 से भी ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है. कुछ अन्य फेसबुक यूज़र्स ने भी इस फ़र्ज़ी पोस्ट को शेयर किया है.  

तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें dailymail  का आर्टिकल मिला, जिसमें वायरल तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था. सितम्बर, 2015 में छपी इस खबर के मुताबिक मोरक्को की रहने वाली इस 18 वर्षीय महिला को पुलिस ने स्पेन के Gandia शहर में गिरफ्तार किया था. इस महिला पर दूसरी महिलाओं को सीरिया में इस्लामिक स्टेट में भर्ती करवाने का आरोप था. खबर में बताया गया है कि गिरफ्तारी के बाद बुर्का पहने इस महिला की स्पेन की सड़कों पर परेड करवाई गई थी.

Advertisement

हालांकि ऑस्ट्रेलिया में भी बुर्के पर बवाल खड़ा हो गया था जब एक ऑस्ट्रेलियाई सेनेटर Pauline Hanson संसद में बुर्का पहनकर पहुंच गई थीं और बुर्के पर बैन की मांग की थी. ऑस्ट्रेलिया में बुर्के पर बैन एक बहस का विषय है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement