फैक्ट चेक: हिंदुओं पर हमले से जुड़ा यह वीडियो ​हरियाणा का है, राजस्थान का नहीं

45 सेंकेंड के इस वीडियो के साथ लिखा गया है कि “यह वीडियो राजस्थान का है. अब राजस्थान की बारी है.” इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की आलोचना करते हुए उसे “हिंदू-विरोधी” बताया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
राजस्थान के इस वीडियो में एक महिला बता रही है कि कैसे मुसलमानों ने हिंदुओं पर हमला किया और पुलिस ने कुछ नहीं किया.
सच्चाई
यह वीडियो राजस्थान का नहीं, बल्कि हरियाणा के मेवात का है.

अर्जुन डियोडिया

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2020,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें गोद में बच्चा लिए एक महिला बता रही है कि मुसलमान कैसे हिंदुओं पर अत्याचार कर रहे हैं. उस महिला के पीछे कुछ अन्य महिलाएं रोती हुई दिख रही हैं. वीडियो में महिला बता रही है कि कैसे मुसलमानों ने हिंदुओं के घरों पर हमला किया, पुरुषों को खींचकर ले गए और कैसे पुलिस ने इसे लेकर आंखें बंद कर लीं. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो राजस्थान का है.

Advertisement

45 सेंकेंड के इस वीडियो के साथ लिखा गया है कि “यह वीडियो राजस्थान का है. अब राजस्थान की बारी है.” इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की आलोचना करते हुए उसे “हिंदू-विरोधी” बताया है.

यह वीडियो राजस्थान का है अब राजस्थान की बारी..

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. यह वीडियो राजस्थान का नहीं, बल्कि हरियाणा का है. वीडियो में 30वें सेकेंड पर महिला को कहते सुना जा सकता है कि उन्हें मुसलमानों के अत्याचार के कारण मेवात छोड़ना पड़ सकता है. मेवात हरियाणा का जिला है ​जिसे अब नूह के नाम से जाना जाता है.

यह वीडियो फेसबुक यूजर “मिन्टू पांडेय” ने पोस्ट किया है जिसे स्टोरी लिखे जाने तक 93,000 बार देखा जा चुका है और 10,000 बार शेयर किया गया है. पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. यह वीडियो ट्विटर पर भी वायरल है.

Advertisement

AFWA की पड़ताल

कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें "मेट्रो प्लस" नाम के एक न्यूज पोर्टल के फेसबुक पेज पर इस वीडियो का लंबा वर्जन मिल गया.

इस वीडियो की शुरुआत में ही वही महिला कहती है कि वह पुन्हाना की रहने वाली है और मुस्लिमों ने उनके घरों और आस-पास की अन्य जगहों पर हमला किया है. पुन्हाना हरियाणा के मेवात जिले का एक शहर है. वीडियो के विवरण में भी बताया ​गया है कि यह वीडियो मेवात जिले के पुन्हाना का है. कई ट्विटर यूजर्स ने भी दावा किया है कि यह वीडियो हरियाणा का है.

हमें इस बारे में 14 मई को प्रकाशित “नवभारत टाइम्स ” की एक रिपोर्ट भी मिली. यह रिपोर्ट कहती है कि पुन्हाना में दो समुदायों के बीच झड़पें हुईं, जिसमें पथराव के चलते कई लोग जख्मी हो गए. रिपोर्ट कहती है कि पुलिस ने 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

नवभारत टाइम्स ” की ही एक और रिपोर्ट कहती है कि मेवात में पिछले दो माह से हिंदुओं पर हो रहे ​हमलों के विरोध में जिले की सामाजिक संस्थाओं ने सचिवालय के सामने प्रदर्शन किया. हम यह पता नहीं कर सके कि यह वीडियो किस तारीख को बनाया गया है लेकिन यह साफ है कि घटना हरियाणा के मेवात की है, न कि राजस्थान की, जैसा कि वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement