फैक्ट चेक: अजय देवगन ने राम मंदिर निर्माण के लिए नहीं दान किए हैं 18 करोड़ रुपये

क्या बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने राम मंदिर निर्माण के लिए 18 करोड़ रुपये दान किए हैं? सोशल मीडिया पर कुछ लोग ऐसा ही दावा कर रहे हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने राम मंदिर निर्माण के लिए 18 करोड़ रुपये दान दिए हैं.
सच्चाई
अजय देवगन ने खबर लिखे जाने तक राम मंदिर निर्माण के लिए कोई दान नहीं दिया है.

ज्योति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

क्या बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने राम मंदिर निर्माण के लिए 18 करोड़ रुपये दान किए हैं? सोशल मीडिया पर कुछ लोग ऐसा ही दावा कर रहे हैं.

15 जनवरी से 27 फरवरी 2021 तक राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा करने का अभियान चलाया गया था जिसमें तकरीबन 2000 करोड़ रुपये इकट्ठा हुए थे. अक्षय कुमार और गुरमीत चौधरी जैसे बॉलीवुड सितारों ने लोगों से मंदिर निर्माण में सहयोग की अपील की थी. साथ ही, खुद भी इसमें सहयोग करने की बात कही थी.    

Advertisement

इस बीच ऐसा कहा जा रहा है कि अभिनेता-निर्माता अजय देवगन भी राम मंदिर निर्माण के लिए दान देने वाले सितारों की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं.

एक फेसबुक यूजर ने अजय देवगन की एक फोटो के साथ लिखा, “राम मंदिर के लिए अजय देवगन ने दिए 18 करोड़ जय श्री राम.”

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि राम मंदिर निर्माण के लिए एक्टर अजय देवगन के 18 करोड़ रुपये दान करने की बात कोरी अफवाह है. अजय ने अभी तक मंदिर निर्माण के लिए कोई दान नहीं किया है. 

फेसबुक पर ये दावा काफी वायरल है.

क्या है सच्चाई

अजय देवगन की पीआर टीम ने इस बात की पुष्टि की कि राम मंदिर निर्माण के लिए उनके 18 करोड़ रुपये दान करने का दावा फर्जी है. उन्होंने अभी तक ऐसा कोई दान नहीं दिया है.

Advertisement

हमें ऐसी कोई ​न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें अजय देवगन के राम मंदिर निर्माण के लिए 18 करोड़ रुपये दान करने की बात लिखी हो. अजय के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी इस बाबत कोई जानकारी नहीं है.

पिछले साल अजय देवगन को लेकर अफवाह उड़ी थी कि उन्होंने एक मन्नत मांगी है कि अगर उनकी फिल्म ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ हिट हो गई तो वो राम मंदिर निर्माण के लिए 15 करोड़ रुपये दान करेंगे. उस वक्त भी ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ जैसी कई वेबसाइट्स ने इसकी सच्चाई बताई थी.

‘इंडिया टुडे’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अजय ने पिछले साल लॉकडाउन से प्रभावित फिल्म इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए ‘फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयीज’ (FWICE) संस्था को 51 लाख रुपये दान दिए थे.

जाहिर है कि अजय देवगन के राम मंदिर निर्माण के लिए 18 करोड़ रुपये दान करने का दावा अफवाह है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement