फैक्ट चेक: AI से बने वीडियो को ऋषिकेश में हुए बंजी जंपिंग एक्सीडेंट का बताकर किया जा रहा शेयर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. लोगों का दावा है कि ये वीडियो उत्तराखंड के ऋषिकेश का है, वीडियो में देखा जा सकता है कि वीडियो में दो लोग एक ऊंचे-से प्लेटफॉर्म पर बंजी जंपिंग के लिए तैयार खड़े दिखते हैं. उनके पीछे एक इंस्ट्रक्टर (संचालक) भी खड़ा है. लेकिन, उनके कूदने से पहले ही अचानक प्लेटफॉर्म तिरछा होने लगता है और प्लेटफॉर्म समेत ये तीनों लोग नीचे गिर जाते हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो हाल ही में ऋषिकेश में बंजी जंपिंग के दौरान हुए एक हादसे को दिखाता है.
सच्चाई
ये वीडियो AI की मदद से बनाया गया है. ऋषिकेश में इस तरह का कोई बंजी जंपिंग एक्सीडेंट नहीं हुआ है.

ज्योति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

बंजी जंपिंग के दौरान कथित तौर पर हुए एक एक्सीडेंट का डरा देने वाला वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. कई लोगों का कहना है कि ये घटना हाल ही में उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुई है.

वीडियो में दो लोग किसी पहाड़ी इलाके में एक ऊंचे-से प्लेटफॉर्म पर बंजी जंपिंग के लिए तैयार खड़े दिखते हैं. उनके पीछे एक इंस्ट्रक्टर (संचालक) भी खड़ा हुआ है. लेकिन, उनके कूदने से पहले ही अचानक प्लेटफॉर्म तिरछा होने लगता है और प्लेटफॉर्म समेत ये तीनों लोग नीचे गिर जाते हैं.

Advertisement

 

एक फेसबुक यूजर ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "ऋषिकेश से सामने आया एक डरावना वीडियो, जिसमें बंजी जंपिंग का प्लेटफॉर्म टूटता हुआ नजर आ रहा है. ये घटना रोमांच के बीच सुरक्षा व्यवस्थाओं पर बड़ा सवाल खड़ा करती है."  

जी न्यूज समेत और भी कई मीडिया संस्थानों ने इसे ऋषिकेश में हाल ही में हुई एक दुर्घटना का वीडियो बताकर खबर चलाई है.

 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो न तो भारत का है और न ही किसी असली हादसे को दिखाता है. ये नेपाल के एक बंजी जंपिंग कराने वाले रिजॉर्ट का वीडियो है, जिसे AI की मदद से एडिट करके बनाया गया है. नेपाल में भी ऐसी कोई दुर्घटना नहीं हुई है.  

ऐसे पता लगा नेपाल कनेक्शन

हमें वायरल वीडियो का एक ऐसा वर्जन मिला जिसमें हरे रंग के एक लोगो के साथ 'THE CLIFF' लिखा हुआ देखा जा सकता है.

Advertisement

इस लोगो के बारे में सर्च करने पर हमें 'THE CLIFF' नामक नेपाल के एक बंजी जंपिंग कराने वाले रिजॉर्ट का इंस्टाग्राम अकाउंट मिला. इस रिजॉर्ट का लोगो वायरल वीडियो में भी देखा जा सकता है.

 

साथ ही, इस अकाउंट के वीडियोज में लोग जिस जगह से बंजी जंपिंग कर रहे हैं, वो जगह बिल्कुल वायरल वीडियो जैसी ही लग रही है. हरे रंग का जंप करने वाला प्लेटफॉर्म, उसके पीछे 'THE CLIFF' के लोगो वाला सफेद रंग का स्ट्रक्चर, और ठीक सामने पहाड़. 'THE CLIFF' रिजॉर्ट के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मौजूद कुछ मिलते-जुलते वीडियो यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

'THE CLIFF' की मार्केटिंग हेड अविलाषा कर्की ने ‘आजतक’ को बताया कि उनके रिजॉर्ट में इस तरह की कोई दुर्घटना नहीं हुई है और ये वीडियो पूरी तरह फर्जी है. हमेें भी नेपाल में हुई ऐसी किसी दुर्घटना से संबंधित कोई खबर नहीं मिली.

किसने बनाया ये फर्जी वीडियो?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें पता चला कि इसे 'Quake Skyfall' नाम के एक यूट्यूब चैनल ने 3 मई, 2025 को पोस्ट किया था. साथ ही लिखा था, "इस वीडियो को मैंने AI की मदद से एडिट किया है. इसे बनाते वक्त किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, सभी सुरक्षित हैं."

Advertisement

 

इस चैनल पर वायरल वीडियो से मिलते जुलते एक्सीडेंट के और भी कई वीडियो मौजूद हैं.इन सभी के डिस्क्रिप्शन में साफ तौर पर लिखा है कि ये AI से बने हैं.

Quake Skyfall यूट्यूब चैनल के डिस्क्रिप्शन में स्वीडन की लोकेशन लिखी है. हो सकता है कि इसे चलाने वाला व्यक्ति स्वीडन में रहता हो.  

‘आजतक’ के उत्तराखंड संवाददाता अंकित शर्मा ने हमें बताया कि वहां इस तरह का कोई बंजी जंपिंग एक्सीडेंट नहीं हुआ है.

साफ है, AI से एडिट करके बनाए गए वीडियो को ऋषिकेश में हुई दुर्घटना का बताकर लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement