फैक्ट चेक: अदाकारा सोनिया मान और गायक महताब विर्क की तस्वीर भ्रामक दावे के साथ वायरल

दावा किया जा रहा है कि ये दोनों कैलिफोर्निया के रहने वाले हैं और इनकी शादी 25 नवंबर को भारत में हुई थी. लेकिन अपने हनीमून पर जाने के बजाए दोनों किसान आंदोलन में शामिल हो गए. इसके साथ, ये भी कहा जा रहा है कि ये लड़का इंजीनियर है और लड़की डॉक्टर, दोनों करोड़ों कमाते हैं लेकिन किसानों के हक के लिए इस हाल में हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
तस्वीर में दिख रहे जोड़े की शादी 25 नवंबर को भारत में हुई, लेकिन हनीमून पर जाने की बजाय दोनों किसान आंदोलन में शामिल हो गए. लड़का इंजीनियर है और लड़की डॉक्टर, दोनों करोड़ों कमाते हैं लेकिन किसानों के लिए इस हाल में हैं.
सच्चाई
दावा मनगढ़ंत है. ये तस्वीर पंजाबी अदाकारा सोनिया मान और गायक महताब विर्क की है और दोनों पति-पत्नी नहीं हैं. हालांकि, ये तस्वीर लगभग एक महीने पहले किसानों के एक धरने के दौरान ही खींची गई थी.

अर्जुन डियोडिया

  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:06 PM IST

किसान आंदोलन के बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर शेयर की जा रही है. तस्वीर में पगड़ी पहने एक आदमी को एक महिला के साथ जमीन पर बैठकर कुछ खाते हुए देखा जा सकता है.

दावा किया जा रहा है कि ये दोनों कैलिफोर्निया के रहने वाले हैं और इनकी शादी 25 नवंबर को भारत में हुई थी. लेकिन अपने हनीमून पर जाने के बजाए दोनों किसान आंदोलन में शामिल हो गए. इसके साथ, ये भी कहा जा रहा है कि ये लड़का इंजीनियर है और लड़की डॉक्टर, दोनों करोड़ों कमाते हैं लेकिन किसानों के हक के लिए इस हाल में हैं.
 

Advertisement

 

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा गलत है. ये तस्वीर पंजाबी अदाकारा सोनिया मान और गायक महताब विर्क की है और दोनों पति-पत्नी नहीं हैं. हालांकि, ये तस्वीर लगभग एक महीने पहले किसानों के एक धरने के दौरान ही ली गई थी. 

इस तस्वीर को शेयर करते हुए लोग कैप्शन में लिख रहे हैं, "इनकी 25 नवम्बर को शादी हुई हैं,लड़का इन्जीनियर हैं और लड़की डाक्टर हैं केलिफोर्निया में, शादी करने भारत आए थे,वापस केलिफोर्निया या हनीमून पर जाने के बजाय किसान आन्दोलन में ऐसे हाल में हैं जबकि दोनों करोड़ों कमाते हैं, यहाँ इसलिए हैं क्योंकि अपने देश के किसान की चिंता हैं,गोबरभक्तों बीजेपी और गोदी मीडिया के अनुसार ये भी आतंकवादी,खालिस्तानी और देशद्रोही हैं निकिता जाटोंलिया". ये भ्रामक पोस्ट फेसबुक पर खूब वायरल हो रही है. पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

Advertisement

कैसे पता की सच्चाई?

रिवर्स सर्च करने पर हमें ये तस्वीर सोनिया मान के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिली. सोनिया ने ये तस्वीर सोशल मीडिया पर 5 नवंबर को शेयर की थी. यहां लिखे कैप्शन के मुताबिक, ये तस्वीर किसानों के किसी धरने में चल रहे लंगर की है. सोनिया ने इस तस्वीर में गायक महताब विर्क को भी टैग किया था.

इस बारे में हमारी बात महताब विर्क की टीम से हुई. टीम के एक सदस्य हरमन ने हमें बताया कि पोस्ट में कही जा रही बात मनगढ़ंत है और महताब शादीशुदा नहीं हैं. उनका कहना था कि ये तस्वीर कुछ दिनों पहले किसानों के एक विरोध-प्रदर्शन के दौरान ली गई थी. सोनिया के इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक तस्वीर पंजाब में किसी जगह की है.

हमें इंटरनेट पर भी ऐसी कोई खबर भी नहीं मिली जिसमें सोनिया मान और महताब विर्क की शादी होने का जिक्र किया गया हो. हालांकि, ये सही बात है कि दोनों किसान आंदोलन में लगातार हिस्सा ले रहे हैं. सोनिया और महताब के सोशल मीडिया अकाउंट पर  ऐसे कई वीडियो और तस्वीरें देखी जा सकती हैं जिसमें वे किसानों के साथ विरोध-प्रदर्शन करते रहे हैं. 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement