फैक्ट चेक: ‘आप’ के दिहाड़ी मजदूरों को पैसे देकर किसान आंदोलन में लाने का दावा है गलत

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने पाया कि वायरल वीडियो साल 2018 का है जब आम आदमी पार्टी पर मजदूरों को पैसे देकर उन्हें अपनी एक रैली में शामिल करवाने का आरोप लगा था. तब पार्टी ने इस आरोप का खंडन किया था. 

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
आम आदमी पार्टी के 350 रुपये देने के वादे पर कुछ मजदूर वर्तमान किसान आंदोलन में शामिल हुए.
सच्चाई
आम आदमी पार्टी द्वारा पैसों के एवज में मजदूरों को रैली में शामिल करवाने का विवादित वीडियो साल 2018 का है. अभी चल रहे किसान आंदोलन से इसका कोई लेना-देना नहीं है.

ज्योति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement