फैक्ट चेक: ‘आप’ के दिहाड़ी मजदूरों को पैसे देकर किसान आंदोलन में लाने का दावा है गलत
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने पाया कि वायरल वीडियो साल 2018 का है जब आम आदमी पार्टी पर मजदूरों को पैसे देकर उन्हें अपनी एक रैली में शामिल करवाने का आरोप लगा था. तब पार्टी ने इस आरोप का खंडन किया था.
Advertisement
आजतक फैक्ट चेक
सच्चाई
आम आदमी पार्टी द्वारा पैसों के एवज में मजदूरों को रैली में शामिल करवाने का विवादित वीडियो साल 2018 का है. अभी चल रहे किसान आंदोलन से इसका कोई लेना-देना नहीं है.
ज्योति द्विवेदी