फैक्ट चेकः उत्तराखंड के 25 हजार पूर्व सैनिकों ने किया इस्लाम छोड़ने का ऐलान? इस वीडियो की कहानी कुछ और है

‘आजतक’ फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो फरवरी 2024 में हुई उपनल कर्मचारियों की हड़ताल का है. इसमें इस्लाम धर्म छोड़ने की नहीं बल्कि धर्म परिवर्तन कर इस्लाम में शामिल होने की बात कही गई थी. लेकिन किसी ने धर्म परिवर्तन नहीं किया था.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
उत्तराखंड के 25000 उपनल कर्मचारियों ने परिवार सहित इस्लाम धर्म छोड़ने का एलान किया.
सच्चाई
वीडियो फरवरी 2024 में हुई उपनल कर्मचारियों की हड़ताल का है जिसमें इस्लाम धर्म छोड़ने की नहीं, बल्कि इस्लाम में शामिल होने की बात कही गई है. हालांकि किसी ने धर्म परिवर्तन नहीं किया.

सत्यम तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

क्या उत्तराखंड के 25 हजार उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम (उपनल) कर्मचारियों ने इस्लाम धर्म छोड़ने का ऐलान किया है? सोशल मीडिया पर एक वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. वायरल वीडियो में एक शख्स मीडिया से बात करते हुए कहता है, “ये राम राज्य नहीं है, हमने 25 हजार कर्मचारियों ने निर्णय लिया है कि हम कल अपने पूरे परिवार के साथ धर्म परिवर्तन करने जा रहे हैं.” वीडियो में लिखा है, “उत्तराखंड के 25000 उपनल कर्मचारी ने परिवार सहित शुक्रवार को धर्म परिवर्तन करने का ऐलान किया है.”

Advertisement

 

 

वीडियो में एक तरफ इस शख्स का बयान है, वहीं आधी स्क्रीन पर एक दूसरा शख्स है जो सेल्फी कैमरा से अपना वीडियो बना रहा है.

 

इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “उत्तराखंड के 25000 उपनल कर्मचारी ने परिवार सहित इस्लाम छोड़ने का एलान किया.” 

 

वायरल वीडियो को एक एक्स यूजर  ने भी शेयर किया है. पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है.

‘आजतक’ फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो फरवरी 2024 में हुई उपनल कर्मचारियों की हड़ताल का है. इसमें इस्लाम धर्म छोड़ने की नहीं बल्कि धर्म परिवर्तन कर इस्लाम में शामिल होने की बात कही गई थी. लेकिन किसी ने धर्म परिवर्तन नहीं किया था.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वीडियो में लिखे टेक्स्ट के जरिए सर्च करने पर पता चला कि धर्म परिवर्तन वाले बयान का यही वीडियो 16 फरवरी 2024 को “Nation One News” नाम के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया था. कीवर्ड सर्च करने पर हमें इस बयान से जुड़ी कई खबरें भी मिलीं. खबरों के मुताबिक उत्त्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम यानी उपनल कर्मचारी अपनी मांगों के साथ 12 फरवरी 2024 से हड़ताल पर थे.

Advertisement

वायरल बयान से जुड़ी इस खबर से हमें पता चला कि धर्म परिवर्तन का बयान देने वाले शख्स का नाम विनोद गोदियाल है जो ‘उपनल मोर्चा’ के संयोजक हैं. थोड़ा ढूंढने पर हमें 15 फरवरी 2024 का एक फेसबुक लाइव वीडियो मिला जिसमें वायरल वीडियो वाली प्रेस वार्ता का पूरा हिस्सा देखा जा सकता है.

 

वायरल बयान में विनोद गोदियाल कहते हैं, "हमने निर्णय लिया है कि सभी 25 हजार कर्मचारी कल अपने पूरे परिवार के साथ धर्म परिवर्तन करने जा रहे हैं, हम इस राम राज्य में नहीं रहना चाहते. कल जुम्मे की नमाज है इसलिए कल हम सार्वजनिक रूप से, परिवार सहित धर्म परिवर्तन कर देंगे."

अपने बयान के अंत में विनोद गोदियाल कहते हैं, “अभी मोदी जी ने उद्घाटन किया है राम राज्य का, अब जैसे राम चंद्र जी की प्रजा थी वैसी रहेगी लेकिन मैं समझता हूं कि ये राम राज्य नहीं है.”

जाहिर है, इस वीडियो में विनोद गोदियाल ने इस्लाम धर्म छोड़ने की नहीं, बल्कि उसमें शामिल होने की बात कही है.

वायरल वीडियो में दिख रहे दूसरे हिस्से की बात करें तो ये वीडियो हमें 20 फरवरी 2024 के एक इंस्टाग्राम पोस्ट में मिला. इसे शेयर करते हुए लिखा गया था, “माशाअल्लाह इस हिन्दू भाई ने जो बोला था पूरा कर दिया, इस भाई के साथ 25 हजार लोग ने इस्लाम कुबूल कर दिया, माशाअल्लाह.”

Advertisement

 

कर्मचारियों के धर्म परिवर्तन करने का क्या है सच?

हमने वायरल वीडियो में नजर आ रहे शख्स विनोद गोदियाल से बात की. उन्होंने ‘आजतक’ को बताया कि धर्म परिवर्तन वाला बयान उन्होंने गुस्से में दे दिया था. उन्होंने ये भी बताया कि किसी कर्मचारी ने धर्म परिवर्तन नहीं किया है. यानी इस्लाम धर्म कुबूल करने का ये दावा भी फर्जी है.

इन कर्मचारियों की सरकार से मांग थी कि उन्हें स्थाई नौकरी देने के साथ उनका वेतन भी बढ़ाया जाए.


 

खबरों के मुताबिक 26 फरवरी 2024 को उत्तराखंड सरकार ने उपनल कर्मचारियों के वेतन को 10% बढ़ा भी दिया था. विनोद ने ‘आजतक’ से बात करते हुए इस पूरे मामले पर अपना बयान दिया है, जिसे आप नीचे देख सकते हैं.

 

साफ है कि वायरल वीडियो फरवरी 2024 में हुई उपनल कर्मचारियों की हड़ताल का है. इसमें इस्लाम धर्म छोड़ने की नहीं बल्कि उत्तराखंड सरकार पर गुस्सा जताते हुए धर्म परिवर्तन कर इस्लाम में शामिल होने धमकी दी गई थी. हालांकि किसी भी कर्मचारी ने धर्म परिवर्तन नहीं किया है.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement