फैक्ट चेक: ओवैसी और योगी ने शिवलिंग व मजार को लेकर ये भड़काऊ बयान नहीं दिए हैं

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये दोनों ही बयान फर्जी हैं. न तो असदुद्दीन ओवैसी ने शिवलिंग के बारे में ऐसा कोई बयान दिया है और न ही योगी आदित्यनाथ ने मजारों को लेकर ऐसी कोई बात कही है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
सांसद असदुद्दीन ओवैसी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच शिवलिंग और मजार पर बयानबाजी हुई.
सच्चाई
ओवैसी और योगी ने ये बयान कभी नहीं दिए.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

क्या AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच शिवलिंग और मजारों को लेकर कोई बयानबाजी हो रही है? सोशल मीडिया पर दोनों के कथित बयानों के साथ एक पोस्टकार्ड शेयर किया जा रहा है. इसमें ओवैसी के हवाले से लिखा है, “पत्थर को भूख नहीं लगती, शिवलिंग पर दूध चढ़ाना बंद करे हिंदू.” वहीं, योगी आदित्यनाथ के हवाले से लिखा है, “मुर्दे को ठंड नहीं लगती, मजारों पर चादर चढ़ाना बंद करे मुसलमान”.

Advertisement

खबर लिखे जाने तक इस पोस्टकार्ड को शेयर करने वाले एक इंस्टाग्राम पोस्ट को करीब 3 हजार लोग लाइक कर चुके थे.
 


एक फेसबुक यूजर ने ये पोस्टकार्ड शेयर करते हुए लिखा, “ये कोई मुस्लिम राष्ट्र नहीं है औवेसी, मां महादेव और प्रभु, श्री राम का देश है जहां फूल, प्रसाद चढ़ता है ना कि किसी बेजुबान का कत्ल कर उसका रक्त बहाया जाता है..”

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये दोनों ही बयान फर्जी हैं. न तो असदुद्दीन ओवैसी ने शिवलिंग के बारे में ऐसा कोई बयान दिया है और न ही योगी आदित्यनाथ ने मजारों को लेकर ऐसी कोई बात कही है.

कैसे पता चली सच्चाई?

कीवर्ड सर्च करने पर हमें ओवैसी या योगी आदित्यनाथ के ऐसे किसी बयान से संबंधित कोई खबर नहीं मिली.

इस बारे में थोड़ी खोजबीन करने पर हमें 30 अक्टूबर, 2021 का एक एक्स पोस्ट मिला जिसमें इन्हीं बयानों के साथ बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और पायल रोहतगी का नाम लिखा हुआ है. इस पोस्ट के मुताबिक शिवलिंग वाला बयान आमिर खान और उसका जवाब यानी मजार वाला बयान पायल रोहतगी का था.

Advertisement

हमने योगी आदित्यनाथ के मीडिया एडवाइजर मृत्युंजय कुमार से इस बारे में बातचीत की. मृत्युंजय ने हमें बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मजार को लेकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.

वहीं, सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी आजतक से बात करते हुए कहा कि उन्होंने न तो कभी किसी मजहब के खिलाफ ऐसा कुछ बोला है और न ही वो कभी ऐसा बोलेंगे.

साफ है कि सोशल मीडिया पर असदुद्दीन ओवैसी और योगी आदित्यनाथ के नाम पर मनगढ़ंत बयान शेयर किए जा रहे हैं जिससे लोगों में भ्रम फैल रहा है.  

---- समाप्त ----
(रिपोर्ट: सत्यम तिवारी)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement